इनपुट डिवाइस क्‍या है – What is input device in Hindi

By | January 2, 2021
इनपुट डिवाइस क्_या है - What is input device in Hindi

इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को डेटा भेजता है, जिससे आप कंप्यूटर से संपर्क कर सकते हैं और उसे नियंत्रित भी कर सकते हैं| इनपुट उपकरणों का प्रयोग कंप्यूटर में आँकड़ें डालने के लिए किया जाता है । इनपुट डिवाइस एक उपकरण है जो कंप्यूटर को इनपुट प्रदान करता है ।

इनपुट डिवाइस (input device) को इनपुट यूनिट (Input unit) भी कहते हैं यह कंप्यूटर के वह भाग हार्डवेयर होते हैं जिनके माध्‍यम से कंप्‍यूटर में कोई डाटा एंटर किया जा सकता है इनपुट के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं यह I/O Devices कहलाती है – इनपुट डिवाइस क्‍या है What is input device

इनपुट डिवाइस का सबसे अच्‍छा उदाहरण है की-बोर्ड जिसका प्रयोग कंप्यूटर में आंकड़े डालने और निर्देश देने के लिए किया जाता है। किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के लिए एक keyboard सबसे मौलिक इनपुट डिवाइस है, इसके अलावा अन्‍य इनपुट डिवाइस के नाम ये हैं –

  • की-बोर्ड (Keyboard)
  • माउस (Mouse)
  • जॉयस्टिक (Joystick)
  • ट्रैकबाल (Trackball)
  • लाइट पेन (Light Pen)
  • टच स्क्रीन (Touch Screen)
  • बार-कोड रीडर (Bar code reader)
  • स्कैनर (Scanner)
  • ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical Mark Reader)
  • ऑप्टिकल कैरेक्टर रेकोग्निशन (Optical Character Recognition)
  • ए.टी.एम. (Automatic Teller Machine)
  • मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकोग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition)

अगर आप इस इनपुट डिवाइस क्‍या है के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *