15 अगस्त स्‍वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्‍य – Interesting facts about 15 august Independence Day in Hindi

By | January 2, 2021
15 अगस्त स्_वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्_य - Interesting facts about 15 august Independence Day in Hindi

15 अगस्त 1947 को भारत एक देश के रूप में स्वतंत्र हुआ था 1947 में 20 फरवरी को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को अलग राष्ट्र के रूप में स्वीकार किया था जिसके बाद ब्रिटेन ने भारत को 30 जून, 1948 तक का समय नयी सरकार बनाने के लिए दिया था| 14 और 15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान के रूप दो नए राष्ट्र का उदय हुआ था|

Aaiye jante he ki 15 August ko kya he!

  1. देश की आजादी स्थिर रहे इसके लिए डांं राजेन्‍द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) ने उज्जैन के ज्योतिष सूर्यनारायण व्यास (Suryanarayana Vyas) से पंचांग देखकर आजादी का मुहूर्त निकलवाया था
  2. 15 अगस्त 1947 को भारत के लगभग 32 करोड लोगों ने आजादी का सूरज देखा था
  3. लेकिन जश्‍न केे साथ-साथ इस दिन दुख की एक बात थी और वो थी भारत का विभाजन होना
  4. भारत के दो हिस्‍से हो गये थे एक था भारत और दूसरा था पाकिस्‍तान
  5. भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) ने 15 अगस्त के दिन को भारत की आजादी का दिन कहा था
  6. भारत को अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को भारत और पाकिस्‍तान दोनों देेशों के स्‍वतंत्रता कार्यक्रम में शामिल होना था
  7. इसलिए वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्‍तान (Pakistan) का स्‍वतंत्रता दिवस 14 अगस्‍त तथा भारत का स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त के रूप में घोषित किया था
  8. भारत के प्रथम प्रधानमंंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने अपना प्रसिद्ध भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ (Trieste With Destiny) 14 अगस्त की मध्यरात्रि को दिया था जबकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री 15 अगस्त की सुबह बने थे
  9. भारत देश का तिरंगा सबसे पहले 22 अगस्त, 1907 को भीकाजी कामा (Bhikaji Cama) ने जर्मन में फहराया था लेकिन इस तिरंगे में और भारत के राष्ट्रीय ध्वज में थोड़ा अंतर था
  10. भिकाजी कामा (Bhikaji Cama) के झंडे में सबसे ऊपर हरा रंग, बीच में सुनहरा केसरी और सबसे नीचे लाल रंग था इस झंडे पर ‘वंदे मातरम’ लिखा था
  11. प्रत्‍येक वर्ष 15 अगस्‍त के दिन देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) लाल किले (Red Fort) पर देश का झंडा फहराते हैं
  12. लेकिन देश केे पहले स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत के पहले प्रधानमंंत्री पं जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने लाल किलेे पर तिरंगा 16 अगस्‍त 1947 को फहराया था

अगर आप इस 15 August ko kya he के बारे में और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *