१२ के बाद क्या करे, अगर आप भी 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं या आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि १२ के बाद कौन सा कोर्स चुनें तो इस तरह सोचने वाले आप अकेले नहीं है| इंटर पास करने के बाद अधिकतर छाञों की यही दुविधा होती है कि अब आगे क्या करता है जिससे अच्छी नौकरी मिले और शानदार करियर बनें|
सबसे पहले अपनी रूचि को जानें, उसके बाद ही निर्णय करें जल्दबाजी मेें आकर कोई निर्णय न करें एक गलत निर्णय आपके पूरी जिन्दगी परेशान कर सकता है|
आप जो भी करियर या कोर्स चुनेगें उसका सीधा असर आपकी जिन्दगी पडता है, तो पहले इस बात पर विचार करें कि आप क्या पाना चाहते हैं या १२ के बाद क्या करे-
बैंक
हर वर्ष IBPS 12वीं पास के लिए 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क और पीओ भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराता है| अगर आपको सरकारी बैंको न मिले तो आप प्राइवेट बैंकों में नौकरी के लिये भी आवेदन कर सकते हैं इस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं|
क्लर्क के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री की भी जॉब भी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा विकल्प है| इन पदों पर नौकरी के लिए कंप्यूटर की जानकारी होनी आवश्यक है
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
अगर आपको जानवरों और पक्षियों के फोटो खींचने में मजा आता है तो आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर बना सकते हैं. 12वीं के बाद आप बीए इन फोटोग्राफी के अलावे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, अरे थ्री इडियट्स देखी है ना तो आप फरहान से सभी परिचित होंगे।
जो इंजीनियरिंग तो कर रहा था मगर बनना चाहता था वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अगर आपको भी फोटोग्राफी पंसद है तो आप इसे अपना करियर बना सकते हैैं और अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते हैं
आपदा प्रबंधन (Disaster Management)
आपदा का अर्थ है, अचानक होने वाली एक विध्वंसकारी घटना जिससे व्यापक भौतिक क्षति होती है, जान-माल का नुकसान होता है। यह वह प्रतिकूल स्थिति है जो मानवीय, भौतिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक कार्यकरण को व्यापक तौर पर प्रभावित करती है।
प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने के साथ ही इस समस्या से निपटने वालों की भूमिका अहम हो गई है. तो अगर आपको लगता है कि आप इस समस्याओ से निपटने का काम कर सकते हैं जो आप इसे अपने करियर के तौर पर चुन सकते हैं अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की वेबसाइट देखें
वेब डिजायनिंग (Web Designing)
अगर आप की रूचि तकनीकी क्षेञ में है और आपको इंटरनेट और वेबसाइटों से लगाव है तो आप वेब डिजायनिंग(Web Designing) का कोर्स कर सकते हैं इसमें करियर की अपार संभावनायें है, इंटरनेट आज भारत के घर-घर में अपनी पहुॅच बना रहा है|
ऐसे में वेब डिजाइनिंग में अच्छा करियर स्कोप है प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग का कोर्स एक साल का होता है। इसके अलावा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी ऑफर किए जा रहे हैं।
वीएफक्स और एनीमेशन (VFX and Animation)
भारतीय फिल्मों में एनिमेशन और विजुएल इफेक्ट का प्रयोग कई वर्षो से किया जा रहा है लेकिन 2017 में बाहुबली 2 में यूज की गई टेक्नोलॉजी ने फिल्म को वर्ल्ड क्लास बना दिया है। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, ग्राफिक्स और थ्रीडी इफेक्ट्स का गजब इस्तेमाल किया गया है।
फिल्म ने भारत सरकार को भी इंप्रेस किया और यही वजह है कि सरकार अब देश को नया तोहफा देने जा रही है। सरकार देश में एक वर्ल्ड क्लास एनिमेशन इंस्टीट्यूट खोलने जा रही है। जो IIT और IIM की तर्ज पर होगा।
यहां बैचलर ऑफ डिजाइनः एनिमेशन और इंटरैक्टिव मीडिया, बैचलर ऑफ डिजाइन गेम्स, बीएफए डिजिटल आर्ट्स एनिमेशन, बीएससीः गेम्स डेवलपमेंट, एमएससीः कंप्यूटर एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स, मास्टर ऑफ एनिमेशन गेम्स, गेम्स एंड इंटरैक्टिविटि जैसे 16 कोर्सेज पढ़ाए जाएंगे। इस कोर्स को सीखकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
हार्डवेयर और नेटवर्किंग ( Hardware and Networking)
लोग अब अधिक से अधिक लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य टेक्नोलॉजी पर आधारित चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसी के साथ हार्डवेयर एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बढ़ रही है 12वीं के बाद कोई भी छात्र हार्डवेयर और नेटवर्किंग(Hardware and Networking) में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकता है।
इसकी हमेशा मांग रहती हैं, इसमें इसमें डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर परिफ्रल रिपेयरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन, इंटरनेट मार्केटिंग एंड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं।
इसके द्वारा भी आप कम टाइम में अच्छी जॉब का ऑफर पा सकते हो। आपको अगर कंप्यूटर, लैपटॉप और इसके नेटवर्क को समझने में दिलचस्पी है तो यह फील्ड आपके लिए है।
सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग – (Computer programming)
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी जॉब की कोई कमी नहीं। सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोर्स करने पर आपके पास जॉब के कई ऑप्शन खुल जाते है। इस कोर्स के तहत आपको प्रोगामिंग लैंग्वेज जैसे Java, C++ आदि सीखना होता है। इन लैंग्वेज में परफेक्ट होने पर आईटी कंपनियों में जॉब के ढेरों ऑप्शन स्टूडेंट्स को मिलते हैं।
इसके अलावा 12वीं के बाद अनेकों कोर्स किये जा सकते हैं जिसमें –
- बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए)
- होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन ऐडवर्टाइजिंग
- प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट
- ट्रैवल ऐंड टूरिज्म
- फैशन डिजाइनिंग
- इवेंट मैनेजमेंट
- ज्वेलरी डिजाइनिंग
- इंटीनियर डिजाइनिंग
- जिम इंस्ट्रक्टर
- फूड मैनेजमेंट
- नैनो-टेक्नोलॉजी
- स्पेस साइंस
- एस्ट्रो-फिजिक्स
- वॉटर साइंस
- रोबोटिक साइंस
- माइक्रो-बायोलॉजी
- जर्नलिज्म
- लॉ
यहाँ आपको हमनें १२ के बाद क्या करे के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|