भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष – Finance Commission of India and their Chairman

By | May 10, 2021
भारत के वित्‍त आयोग उनके अध्‍यक्ष - Finance Commission of India and their Chairman

भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 280 के अनुसान राष्‍ट्रपति द्वारा प्रत्‍येक पॉच वर्ष के लिए वित्‍त आयोग का गठन किया जाता है| वित्‍त आयोग का कार्य आर्थिक विषयों में भारत के राष्‍ट्रपति को परामर्श देना और केन्‍द्र तथा राज्‍यों के बीच विभाजन योग्‍य करों की हिस्‍से दारी तय करना है|

वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसका गठन अनुच्छेद 280 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष की समाप्ति पर या आवश्यकता पड़ने पर पहले भी किया जा सकता है। भारतीय वित्त आयोग की स्थापना 1951 में की गयी थी।

इसकी स्थापना का उद्देश्य भारत के केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकारों के बीच वित्तीय सम्बन्धों को परिभाषित करना था। भारतीय संविधान में राज्य सरकारों को संघ से वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है, जो वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोगों की स्थापना की गयी थी, जिसका उद्देश्य पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना और इसके लिए निम्नलिखित रूपों में सिफारिश करना होता है :-

  1. राज्य द्वारा लगाये गये करों, शुल्कों, टोल और फीस की विशुद्ध आय का पंचायतों तथा राज्य के बीच आवंटन करना जिसे दोनों के मध्य विभाजित किया जा सकता है और पंचायत के विभिन्न स्तरों पर खर्च या आबंटित किया जा सकता है।
  2. पंचायतों को अनुदान सहायता।
  3. पंचायतों को कितने कर, शुल्क, टोल और फीस सौंपी जा सकती है, का निर्धारण करना।

तो आइये जानते हैं  भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष – Finance Commission of India and their Chairman

भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष


क्र.सं. वित्‍त आयोग अध्‍यक्ष कार्यकाल की अवधि
1 पहला के.सी.नियोगी 1952 – 1957
2 दूसरा के सन्‍थानम 1957 – 1962
3 तीसरा ए के चन्‍दा 1962 – 1966
4 चौथा डॉ पी.वी.राजा मन्‍नार 1966 – 1969
5 पॉचवॉ महावीर त्‍यागी 1969 – 1974
6 छठा ब्रहृमानन्‍दम रेड्डी 1974 – 1979
7 सातवॉ जे.एम.शेलेट 1979 – 1984
8 आठवॉ वाई.वी.चव्हाण 1984 – 1989
9 नौवॉ एन.के.पी.साल्‍वे 1989 – 1995
10 दसवॉ के.सी.पन्‍त 1995 – 2000
11 ग्‍यारहवॉ एएम खुसरो 2000 – 2005
12 बारहवॉ सी. रंगराजन 2005 – 2010
13 तेेरहवॉ विजय केलकर 2010 – 2015
14 चौदहवॉ वाई.वी.रेड्डी 2015 – 2020

हमे आशा है कि आप लोगों को भारत के वित्‍त आयोग और उनके अध्‍यक्ष के बारे में समझ आ गया होगा| यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *