बैंक एक्‍जाम के लिये सभी कंप्‍यूटर शॉर्टकट कीज – All Computer Shortcut Keys For Bank Exam

By | May 8, 2021
बैंक एक्‍जाम के लिये सभी कंप्‍यूटर शॉर्टकट कीज - All Computer Shortcut Keys For Bank Exam

आज के युग में कंप्यूटर का परिचय होना बहुत आवश्यक है, ईसे ध्यान में रखते हुए विविध बैंकिंग परीक्षाओं में कम्प्यूटर के प्रश्न पूछे जाते है| इस लेख में हम उन महत्वपूर्ण प्रश्नों से रिलेटेड Keyboard shortcut keys के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आगामी परीक्षा में आ सकते हैं।

कंप्‍यूटर शॉर्टकट कीज


  1. Ctrl+A – पूरे पेज को एक साथ सलैक्‍ट करने के लिये
  2. Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्‍ड करने के लिये
  3. Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये
  4. Ctrl+D – डिफाल्‍ट फान्‍ट सेंटिग बदलने के लिये
  5. Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये
  6. Ctrl+F – फाइंड करने के लिये
  7. Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये
  8. Ctrl+H – किसी शब्‍द को रिप्‍लेस करने के लिये
  9. Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये
  10. Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये
  11. Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
  12. Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये
  13. Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये
  14. Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये
  15. Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये
  16. Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये
  17. Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये
  18. Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये
  19. Ctrl+U – अण्‍डरलाइन के लिये
  20. Ctrl+V – टेक्‍स्‍ट पेज करने के लिये
  21. Ctrl+W – फाइल क्‍लोज करने के लिये
  22. Ctrl+X – टेक्‍स्‍ट कट करनेे केे लिये
  23. Ctrl+Z – अंडू करने के लिये
  24. Ctrl+] – फान्‍ट साइज बढाने के लिये
  25. Ctrl+[- फान्‍ट साइज घटाने के लिये

कंप्यूटर के Function Keys की उपयोगिता


  1. F1 Function key – Help and Support center ओपन करने के लिये
  2. F2 Function key – file या folder को Rename करने के लिये
  3. F3 Function key – Search करने के लिये
  4. F4 Function key – प्रोग्राम क्‍लोज करने के लिये
  5. F5 Function key – Computer Refresh करने के लिये
  6. F6 Function key – Cursor Address Bar मे ले जाने के लिये
  7. F7 Function key – windows में इस की का कोई Use नहीं है, लेकिन वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में इसका इस्‍तेमाल होता है
  8. F8 Function key – Windows install करते समय इस की का प्रयोग किया जाता है
  9. F9 Function key – माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिये इस्‍तेमाल किया जाता है
  10. F10 Function key – इससे किसी भी सॉफ्टवेयर(Software) के menu को ओपन करने के लिये किया जाता है, इसे प्रेस करने से menu सलेक्‍ट हो जाता है और आप ऐरो कीज की मदद से उसे खोल सकते हैंं
  11. F11 Function key – Browser और बहुत सी एप्‍लीकेशन को Full Screen Mode में चलाने के लिये
  12. F12 Function key in computer – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेेस करने से Save as window ओपन होती है और Ctrl+F12 को एक साथ प्रेस करने से आप पहले से सेव फाइल को ओपन कर सकते हो

अगर आप इस कंप्‍यूटर शॉर्टकट कीज के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *