कंप्यूटर के बारे में 20 महत्‍वपूर्ण तथ्य – 20 important Facts about Computer in Hindi

By | December 31, 2020
कंप्यूटर के बारे में 20 महत्_वपूर्ण तथ्य – 20 important Facts about Computer in Hindi

कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक है| वैसे कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है जिसका अर्थ “गणना” करना होता है। इसीलिए कंप्यूटर(Computer) को गणक या संगणक भी कहा जाता है। कंप्यूटर को हम अपनी भाषा में, एक व्यापार मशीन भी कह सकते है।

कंप्यूटर का अविष्का्र गणतरी(Calculation) करने के लिये हुआ था। लेकिन आज की तारीख में इसका इस्तमाल Calculation करने से लेकर, डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, audio, video, playing games, database preparation के साथ साथ और भी बहुत सारे कामो में किया जाने लगा है।

  1. चार्ल्स बैबेज को आधुनिक Computer का जनक कहा जाता है
  2. घरेलू उपभोक्‍ताओें के लिये सर्वप्रथम IBM कम्‍पनी ने कम्‍प्‍यूटर बनाया
  3. अमेरिका में कम्‍प्‍यूटर यूजर्स की संख्‍या विश्‍व में सबसे ज्‍यादा है
  4. कम्‍प्‍यूटर में प्रयाेग किये जाने वाला शब्‍द कम्‍प्‍यूटर डाटा अव्‍यवस्थित तथ्‍य है जबकि कम्‍प्‍यूटर सूचना एक वयवस्थित डाटा है
  5. कम्‍प्‍यूटर को कार्य करने के लिये दिये गये आदेशों को कमांड कहते हैं
  6. 2 दिसम्‍बर प्रति वर्ष कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
  7. प्रथम गणना मशीन का निर्माण 1682 में फ्रांस में किया गया था
  8. प्राचीन समय में आंकिक गणना करने के लिये अबेकस का प्रयोग किया जाता था जिसका अविष्‍कार प्राचीन बेबीलोन में हुआ था
  9. 1890 में अमेरिकी जनगणना में पहली बार विघुत चलित यंञ का प्रयोग किया गया था, जिसका नाम सेंसस टेबुलेटर था
  10. 1970 में इंटेल कम्‍पनी दवारा पहली बार एक चिप बनाई गई जिसका नाम इंटेल-4004 था, इसी चिप से छोटे आकार के कम्‍प्‍यूटर बनाना संभव हुआ
  11. युनिवैक पहला कम्‍प्‍यूटर था जिसका प्रयोग व्‍यापारिक उपयोग और अन्‍य सामान्‍य कार्य हेतु किया गया
  12. भारत में कंप्यूटर युग की शुरुआत सन १९५२ में भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता से हुई थी।
  13. भारत में कंप्‍यूटर का प्रथम बार प्रयोग 16 अगस्‍त 1986 को बैंगलुरू के प्रधान डाकघर में किया गया था
  14. भारत का पहला पूर्ण कंप्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्‍ली मेें है
  15. कम्प्युटर में एरर को बग कहते हैं
  16. विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है
  17. पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था
  18. कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया गया
  19. पहली कंप्‍यूटर फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बनी जिसकी स्‍टोरज क्षमता माञ 75.79 KB थी
  20.  कंप्‍यूटर तकनीक की शुरूआत भारत में भले ही देरी से हुई हाे ले‍किन सुपर कंप्यूटर के क्षेञ में भारत का नाम विश्व के टॉप 10 देशों की लिस्ट में आता है परम है पहला भारतीय सुपर कंप्यूटर

अगर आप इस कंप्यूटर के बारे में 20 महत्‍वपूर्ण तथ्य के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *