सितम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस – September Important Days in Hindi

By | December 31, 2020
सितम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस - September Important Days

वर्ष भर के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस (Today Important Days) बैंक एग्‍जाम में अक्‍सर पूछे जाते हैं, इसलिये जरूरी है कि आपको National and international महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी हो, यहां सितम्बर माह के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवसों की पूरी सूची दी गयी है जो आपके अवश्‍य काम आयेगी, तो आईये जानते हैं सितम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस

  • 1 – 7 सितम्बर – पोषण सप्ताह –लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये प्रति वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है
  • 2 सितम्बर – नारियल दिवस
  • 5 सितम्बर – शिक्षक दिवस (भारत), सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्म दिवस, स्वामी हरिदास जयंती महोत्सव (वृन्दावन), मदर टेरेसा स्मृति दिवस
  • 8 सितम्बर – विश्व साक्षरता दिवस (यूनेस्‍को)
  • 10 सितम्बर – हरियाणा राज्य और पंजाब राज्य का दर्जा दिवस, पं. गोविन्दवल्लभ पंत जन्म दिवस
  • 11 सितम्बर – विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस, विनोबा भावे जयंती, महादेवी वर्मा स्मृति दिवस
  • 14 सितम्बर – हिन्दी दिवस (भारत)
  • 15 सितम्बर – अभियंता (इंजीनियर्स) दिवस
  • 16 सितम्बर – विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस
  • 17 सितम्बर – विश्वकर्मा जयंती
  • 20 सितम्बर – रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) स्थापना दिवस,
  • 21 सितम्बर – अंतर्राष्‍ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस (यूएन), अल्जाइमर दिवस, विश्व शांति दिवस
  • 22 सितम्बर – गुरु नानक देव पुण्य दिवस, गुलाब दिवस (कैंसर के रोगियों के कल्याण)
  • 24 सितम्बर – विश्व सफाई दिवस
  • 25 सितम्बर – पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती
  • 26 सितम्बर – विश्व मूक बधिर दिवस
  • 27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस, राजा राममोहन राय स्मृति दिवस, सरदार भगतसिंह जन्म दिवस
  • 29 सितम्बर – विश्व हृदय दिवस
  • 30 सितम्बर – बैंकों की अर्द्धवार्षिक लेखाबंदी
  • सितंबर का अंतिम सप्‍ताह = विश्‍व मेरीटाइम दिवस (आईएमओ)

हम आशा रखते हैं की आपने सितम्बर माह के इतिहास में दर्ज हैं कई प्रमुख घटनाएं कें बारे में पुरी Knowledge ले ली होगी। देश और दुनिया के इतिहास में सितम्बर माह बहुत ही खास है ।

Thank you for reading September Month History in Hindi.

September Month Ki History के बारें में जानने के लीये आपका आभार। अगर आप इस माह के बारें में कुछ जानते है जो इस Article में नहीं है, तो आप निचे Comment कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *