फ़ायरवॉल क्या है – What is Firewall

By | April 29, 2021
फ़ायरवॉल क्या है - What is Firewall

जब बात अपने Computer और Mobile की आती है तो यह और भी ज़रूरी हो जाती है क्यूंकि आज के समय में म Malicious activity- Virus, Trojans hackers के ज़रिये इतने बनाये जाती है कि अगर हम अपने Security के बारे में थोड़ी भी गड़बड़ी का दें तो hackers हमारे mobile या computer को कभी भी hack कर सकते हैं और हमें इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा।

अगर आप एक कंप्‍यूटर उपयोगकर्ता हैं तो आपने फ़ायरवॉल (Firewall) का नाम तो सुना ही होगा|असल में फ़ायरवॉल (Firewall) एक नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्‍टम है तो आपके कंप्‍यूटर को नेटवर्क से आने वाले खतरों से सुरक्षा करता है तो आईये जानते हैं फ़ायरवॉल क्या है – What is Firewall

जब आप अपने कंप्‍यूटर को एक नेटवर्क से जोडते हैं जैसे कि इंटरनेट से तो वहां है करो, वायरसों और वर्म खतरा बना रहता है लेकिन अगर आपके कंम्‍यूटर में फ़ायरवॉल (Firewall) है ताे वह इंटरनेट के जरिए आपके कंप्यूटर में घुसने से ऐसे खतरों को रोकता है|

आपके कंप्‍यूटर को सुरक्षित रखता है| फ़ायरवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है, जिसका कार्य पूर्व निर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक पर नजर और नियंत्रण बनाये रखना है|

फ़ायरवॉल कैसे काम करता है


Firewall एक तरह का सुरक्षा योजना है जो या तो एक सॉफ्टवेयर (Software) के या फिर एक Hardware Device के रूप में आता है|
जब भी हमारा Computer internet से जुड़ता है तब यही firewall हमारे Computer की तरफ आ रही Traffic को अन्दर आने से रोकता है|

फ़ायरवॉल (Firewall) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर या दोनों का कॉम्बिनेशन हो सकता है| यह एक तरीका का फ़िल्टर होता है जब आप कंप्‍यूटर को एक नेटवर्क से जोडते हैं तो कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Networking Quiz) में प्रवेश करने वाला ट्रैफिक या बाहर जाने वाला ट्रैफिक फ़ायरवॉल (Firewall) से होकर गुजरता है और इस इंटरनेट ट्रैफिक की जांच का जिम्‍मा होता है|

Firewall पर यह उस ट्रैफिक की जांच करता है और जो इंटरनेट ट्रैफिक सुरक्षा मानदंडों को पूरा नहीं करता है उसे रोक देता है बिलकुल किसी सुरक्षा कर्मचारी की तरह |

फ़ायरवॉल (Firewall) कई प्रकार के होते हैं –

  • पैकेट फिल्टर
  • एप्लीकेशन गेटवे
  • सर्किट लेवल गेटवे
  • प्रॉक्सी सर्वर

आजकल सभी महत्‍वपूर्ण कामों में कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल किया जा रहा है| अगर बात करें नेट बैंकिग की तो अगर आपके कंप्‍यूटर में फ़ायरवॉल (Firewall) नहीं तो कोई भी हैकर आपके कंप्‍यूटर को हैक करके आपकी बैंकिग संबन्‍धी गोपनीय जानकारी को चुरा सकता है और उसका गलत उपयोग कर सकता है| ऐसे ही फ़ायरवॉल (Firewall) ही आपको इंटरनेट पर सुरक्षित रखती है|

दोस्तों ! हमें उम्मीद है कि हमारा ये फ़ायरवॉल का लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों व सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *