सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) के बाद एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वालेे सॉफ्टवेयर होते हैं| आईये जानते हैं एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है – What is Application software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं|
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर (Software) होता है जिसे की Users को मदद करने के लिए Develop किया गया होता है और ये सिर्फ एक ही specific task perform कर सकता है| ऐसे Software को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है|
Application Software कंप्यूटर के लिए बहुत उपयोगी होते है यदि कंप्यूटर में कोई भी Application Software नहीं होता है तो हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते है| Application Software के बिना कंप्यूटर मात्र एक डिब्बा हैं|
Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं| इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है।
जैसे आपको फोटो से सम्बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्लेयर का यूज करते है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) के कई उदाहरण हैं –
- फ़ोटोशॉप
- पेजमेकर
- पावर पाइंट
- एम एस वर्ड
- एस एस एक्सेल
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को भी दो भागों में विभाजित किया जा सकता है :
विशेष उद्देश्यीय एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Customized Application Software) :
ये वे प्रोग्राम है जो कि उपभोक्ता की आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष तौर पर बनाये जाते हैं । इन सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ये उपभोक्ता की सारी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं । इस प्रकार के सॉफ्टवेयरों की मुख्य हानि यह है कि ये सामान्य उद्देशीय सॉफ्टवेयरों की तुलना महँगा होता है ।
सामान्य उद्दश्यीय एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (General Purpose Application Software) :
ये वे प्रोग्राम हैं जो कि लोगों के सामान्य आवश्यक कार्यों को करने के लिए बनाये जाते हैं । प्रत्येक प्रोग्राम इस ढंग से लिखा जाता है कि वह बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं पर लागू हो ।
इस सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह सस्ता होता है । लेकिन इसकी एक बड़ी हानि यह है कि ये उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों को पूरा नहीं करता ।
हमे आशा है कि आप लोगों को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में समझ आ गया होगा| यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं|