सिस्‍टम सॉफ्टवेयर क्‍या होते हैं – What is System Software

By | April 28, 2021
सिस्_टम सॉफ्टवेयर क्_या होते हैं - What is System Software

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है यह हम जान ही चुके हैं अब जानते हैं सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software) के बारे में जैसा कि हमने पढा कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं।

  1. सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) और
  3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

तो इस पोस्‍ट में हम जानेगें सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (System Software) क्‍या होते हैं –

सिस्‍टम सॉफ्टवेयर


सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्‍यूटर में चल पाते हैं |

आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System Interview Questions) यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें

कुछ System software को आप directly इस्तमाल कर सकते हैं और कुछ system software background में ही कार्य कर रहे होते हैं|

यह ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) है जो आपके पूरे कंप्‍यूटर को मैनेज करने का काम करता है| आपको वो सारी सुविधायें उपलब्‍ध कराता है| जिससे आप सुचारू रूप से अपने कंप्‍यूटर को चला पायें| संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है|

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी कई उदाहरण हैं –

  1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System)
  2. असेम्‍बलर (Assembler)
  3. कम्‍पाइलर (Compiler)
  4. इंटरप्रेटर (Interpreter)

System Software के कार्य

  • ये System के बहुत ही निकट (Close) होते हैं|
  • इन्हें design करना बहुत ही difficult होता है|
  • साथ ही इन्हें समझना भी उतना ही difficult होता है|
  • ये बहुत की कम interactive होते हैं|
  • इनकी size बहुत ही छोटी होती है|
  • इन्हें manipulate करना भी बहुत ही difficult होता है|
  • इनके programs को low-level language में लिखा गया होता है|

दोस्तों हमे विश्वास है की हमारी यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी और आपको समझ में आ रही होगी। अगर इस लेख के बारे में आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमे Comment करके जरूर बताए और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *