भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक की सूची – List of Top Foreign Banks in India

By | May 10, 2021
भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक की सूची - List of Top Foreign Banks in India

भारत की अर्थव्यवस्था(Indian Economy) विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई बाजार व्‍यवस्‍था है, कोई भी बैंकिंग दिग्गज अवसर नहीं खोना चाहता है।

किसी भी विदेशी बैंक के लिए भारत में बैंकिंग प्रणाली में प्रवेश के लिए केवल 2 ही तरीके मौजूद हैं। या प्रतिनिधि कार्यालय उपस्थिति का तरीका भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी, 2018 तक भारत में विदेशी बैंकों की कुल संख्या, भारत में विदेशी बैंकों की संख्या 2018 के अनुसार नीचे दी गई है :-

  1.  भारत में विदेशी बैंकों की संख्या 2018 शाखाएं – उपस्थिति के 286 शाखा फार्म के साथ 45
  2. भारत में विदेशी बैंकों की संख्या 2018 प्रतिनिधि कार्यालय – उपस्थिति में 40 प्रतिनिधि कार्यालय

मुंबई भारत की वित्तीय राजधानी है और चूंकि राजधानी के अधिकांश विदेशी बैंकों में उनके प्रतिनिधि कार्यालय हैं, मुंबई में । कई भारत में कार्यरत निजी बैंकों के कार्यालय भी मुंबई में ही हैं ।

भारत में 34 विदेशी बैंक 315 शाखाओं के माध्यम से कार्यरत हैं। इसमें सबसे अधिक 96 शाखाएँ ब्रिटेन के बैंक की हैं, जबकि 50 शाखाएँ हांगकांग के बैंक की, 42 शाखाएँ अमेरिकी बैंक की तथा 31 शाखाएँ नीदरलैंड के बैंक की हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में 3 प्रकार के बैंक होते हैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक और विदेशी बैंक, बैंक एग्‍जाम अक्‍सर भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक के नाम पूछ लिये जाते हैं|

तो आईये जानते हैं भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक – List Of Top Foreign Banks in India

भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक की सूची


  1. अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड – यूएई
  2. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक – अमेरिका
  3. अरब बांग्लादेश बैंक – बांग्‍लादेश
  4. बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया – इंडोनेशिया
  5. बैंक ऑफ अमेरिका – अमेरिका
  6. क्रंग थाई बैंक पब्लिक कम्‍पनी लि0 – थाईलैण्‍ड
  7. मिजुहो कॉर्पोरेट बैंक लि0 – जापान
  8. बैंक ऑफ बहरीन एण्‍ड कुवैत – बहरीन
  9. बैंक ऑफ नोवा स्‍कोटिया – कनाडा
  10. चाइटना ट्रस्‍ट कॉमर्शियल बैंक – ताइवान
  11. जे पी मोरगन चेज बैंक – अमेरिका
  12. ओमान इण्‍टरनेशनल बैंक – बैंक
  13. सोनाली बैंक – बांग्‍लादेश
  14. सिटी बैंक – अमेरिका
  15. वार्कलेज बैंक पी एल सी – ब्रिटेन
  16. सिनहन बैंक – हांगकांग
  17. ड्यूश बैंक – जर्मनी
  18. बैंक ऑफ सीलोन – श्री लंका
  19. मशरेक बैंक लि0 – यूएई
  20. कलयोन बैंक – फ्रांस

यहाँ पर हमने आपको भारत में कार्यरत प्रमुख विदेशी बैंक की सूची के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है |इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *