भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े रोचक तथ्य – Interesting Facts About Reserve Bank of India

By | December 30, 2020
भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े रोचक तथ्य - Interesting Facts About Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक (Bharatiya Reserve Bank) की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 में हुई भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को भारत की प्रधान बैंक भी कहा जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई देश के सभी बैंकिंग सिस्‍टम को रेग्‍युलेट करता है| रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव के आधार पर ही कमर्शियल बैंक सभी तरह के लोन पर इंटरेस्‍ट रेट तय करते हैं|

रिजर्व बैंक करेंसी सिस्‍टम को भी ऑपरेट करता है और बैंकिंग से जुड़े अन्‍य दूसरे कामों का संचालन करता है इस लिए रिजर्व बैंक को बैंकों का बैंक कहा जाता है.

  1. भारतीय रिजर्व बैंक जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी कहा जाता है सभी बैंकों का संचालन करता है और इसीलिए इसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है
  2. 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का मुख्‍यालय कोलकाता में बनाया गया, लेकिन 1937 के बाद इसे मुंबई  स्थानांतरित कर दिया गया
  3. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) पहले यह एक प्राइवेट बैंक थी लेकिन 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण (Nationalization) के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है
  4. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के पहले गवर्नर (Governor) सर ओसबोर्न स्मिथ (Sir Osborne Smith) थेे जिनका कार्यकाल अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 रहा
  5. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के पहले भारतीय गवर्नर (Governor) बनेे सर सीडी देशमुख (Sir CD Deshmukh) जिन्हें 1943 में ब्रिटिश राज द्वारा नियुक्त किया गया और ब्रिटिश सरकार नेे उन्हें सर की उपाधि दी थी
  6. डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) अकेले ऐसे भारत के प्रधानमंत्री हैं जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर  रह चुुुके हैं इनका कार्यकाल 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985 तक रहा
  7. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) करेंसी जारी करता है और उसका विनिमय करता है अथवा परिचालन के योग्य नहीं रहने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करता है।
  8. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) सिर्फ कागज के नोट की छपाई करता है लेकिन धातु के सिक्कों को बनाने का काम भारत सरकार करती है,
  9. सिक्कों की ढलाई भारत सरकार के चार टकसालों यथा मुंबई, अलीपुर (कोलकाता), सैफाबाद (हैदराबाद), चेरियापल्ली (हैदराबाद) और नोयडा (उ.प्र.) में की जाती है। लेकिन ये सिक्के भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से जारी किए जाते हैं
  10. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) 5000 और 10000 के नोटों की छपाई भी कर चुका है के जी अंबेगाओंकर और ओसबोर्न आरकेल स्मिथ दो ऐसे गर्वनर है जिनके हस्‍ताक्षर नोटों पर कभी भी नहीं हो पाये
  11. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का logo ईस्‍ट इंडिया कंपनी की डबल मोहर को देखकर बनाया गया था

यहां आप Banking history के बारे में भी जान सकते हैं।

अगर आप इस भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े रोचक तथ्य के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *