डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Important Information about Dr Bhim Rao Ambedkar in Hindi

By | January 12, 2021
डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Dr Bhim Rao Ambedkar in Hindi

डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में एक दलित परिवार में हुआ था, डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) को भारतीय संविधान (Indian Constitution) के मुख्य शिल्पकार के तौर पर पहचाना जाता है डॉ भीमराव आंबेडकर जी को डा. बाबा साहब कहकर भी पुकारा जाता था आइये जानते हैं डा. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Important Information about Dr Bhim Rao Ambedkar

Information about Dr Bhim Rao Ambedkar in Hindi

  1. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक छोटे से गांव में महार जाति में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई मुरबादकर था
  3. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) अपने पिता-माता की 14 वीं व अंतिम संतान थे
  4. इनके पिता भारतीय सेना की मऊ छावनी में कार्यरत थे
  5. डा0 अंबेडकर का पहला विवाह 1906 में रमाबाई आंबेडकर के साथ हुआ उस समय उनकी उम्र महज 14 वर्ष थी
  6. अंबेडकर जी ने सन 1907 में मैट्रिकुलेशन पास की और उसके बाद वे बड़ौदा महाराज की आर्थिक सहायता से एलिफिन्सटन कॉलेज से 1912 में ग्रेजुएट हुए
  7. उन्होंने अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय से सन 1915 में अर्थशास्त्र से एम.ए. किया
  8. इसके बाद प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री सेलिगमैन के मार्गदर्शन में अम्बेडकर ने कोलंबिया
  9. विश्वविद्यालय से 1917 में पी एच. डी. की उपाधी प्राप्त कर ली
  10. भीमराव अंबेडकर विदेश जाकर अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय थे
  11. बाबासाहेब के अपने जीवन काल में बीए., एमए., पीएच.डी., एम.एससी. समेत कुल ३२ डिग्रियाँ अर्जीत की थ्‍ाीं
  12. भारत आने के बाद अंबेडकर जी 1926 में बम्बई की विधान सभा के सदस्य नामित किए गए
  13. डा0 भीम राव अंबेडकर ने 1927 में ‘बहिष्कृत भारत’ नाम का पाक्षिक पञिका को शुरु किया
  14. डा0 भीम राव अंबेडकर को 1935 में मुंबई के गव्हर्नमेंट लॉ कॉलेज के अध्यापक के रूप में चुना गया
  15. भीम राव अंबेडकर को 1936 में सामाजिक सुधरना के लिये ‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी’ स्थापना की
  16. डा0 भीम राव अंबेडकर ने 1946 में ‘पीपल्स एज्युकेशन सोसायटी’ की स्थापना की
  17. डा0 भीम राव अंबेडकर ने 1948 में डॉ॰ सविता आंबेडकर विवाह किया
  18. भारत के संविधान के निर्माण में अंबेडकर जी प्रमुख भूमिका थी
  19. भारतीय संविधान का मुख्य निर्माता उन्हीं को माना जाता है
  20. अंग्रेज़ी में उनकी रचनावली ‘डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर राइटिंग्स एंड स्पीचेज’ नाम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित की गई है
  21. हिन्दी में उनकी रचनावली ‘बाबा साहब डॉक्टर आम्बेडकर सम्पूर्ण वाङ्मय’ के नाम से भारत सरकार द्वारा प्रकाशित की गई है
  22. डॉ. अंबेडकर को भारतीय बौद्ध भिक्षुओं ने बोधिसत्व की उपाधि प्रदान की थी
  23. 6 दिसंबर 1956 को मधुमेह से पीड़ित होन के कारण अंबेडकर जी की मृत्यु हो गई
  24. डॉ भीम राव अंबेडकर जी को वर्ष 1990 में सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna) से सम्‍मानित किया गया था
  25. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी को ‘समानता का प्रतीक’ कहा जाता है
  26. अम्बेडकर ही एक मात्र भारतीय हैं जिनकी portrait लन्दन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है
  27. अंबेडकर अकेले ऐसे व्‍यक्ति थे जिन्‍होने अंग्रेजों के द्वारा बुलाये गये तीनों गोलमेज सम्‍मेलन मेें भाग लिया

अगर आप इस डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

One thought on “डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी – Important Information about Dr Bhim Rao Ambedkar in Hindi

  1. Lokesh Bheda

    Please share Dr. Bhimrao Ambedkar Quotes: डॉ भीमराव अंबेडकर के विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *