भारतीय स्टेट बैंक के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important Facts About State Bank of India

By | April 29, 2021
भारतीय स्टेट बैंक के बारे में महत्_वपूर्ण तथ्_य - Important Facts About State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India / SBI) भारत की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक है। आईये जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important facts about State Bank of India

भारत में बैकों का उदय स्‍वतंत्रता प्रप्ति से पहले हुआ था सबसे पहले भारत अंग्रेजों 1806 में बैंक ऑफ कलकत्‍ता ( Bank of Calcutta ) के नाम से बैंक खोला था| इसके बाद वर्ष 1809 इसे बैंक ऑफ बंगाल ( Bank of Bengal ) के नाम से अधिकार पत्र प्राप्‍त हुआ था|

इसकी स्‍थापना का मुख्‍य उद्देश्‍य जनता की सेवा करना तथा जरूरत होने पर ईस्‍ट इंडिया कंपनी ( East India Company ) की आर्थिक सहायता करना था|

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (Reserve Bank of India)
  2. व्यवसायिक बैंक/वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank)
  3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)

वर्ष 1823 बैंक ऑफ बंगाल ( Bank of Bengal ) को नोट चलाने की अनुमति प्रदान की गई| इसके बाद इस बैंक को वर्ष 1839 में शाखा खोलने की अनुमति प्रदान की गई|

1840 में बैंक ऑफ बम्‍बई ( Bank of Bombay ) तथा 1843 में बैंक ऑफ मद्रास ( Bank of Madras ) की स्‍थापना हुई थी| वर्ष 1921 में इन तीनों बैंकों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया (Imperial Bank of India) बना दिया गया फिर इसे वर्ष 1955 में राष्‍ट्रीयकृत कर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) के रूप में फिर संगठित किया गया था|

1 जुलाई 1955 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपना कार्य करना प्रारंभ कर दिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI का केंद्रीय मुख्यालय मुंबई में स्थित है| इसके 13 प्रधान कार्यालय मुंबई कोलकाता, चेन्नई, नई दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पटना, गुवाहाटी तथा बेंगलुरु में स्थित है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक की 14816 शाखाएं हैं|

भारतीय स्टेट बैंक के कार्य


यद्यपि स्टेट बैंक देश का केंद्रीय बैंक नहीं है लेकिन उन सभी स्थानों पर केंद्रीय बैंक के रूप में ही कार्य करता है जहां रिजर्व बैंक की शाखाएं नहीं हैं इस नाते स्टेट बैंक दो महत्वपूर्ण कार्य करता है| पहला भारत सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करना और बैंकों के बैंक के रूप में कार्य करना इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक व्‍यावसायिक बैंकों को धन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराता है|

  1. बैंक और उनके स्‍थापना दिवस
  2. अनुसूचित बैंकों की सूची
  3. वाणिज्‍यक बैंक और उनके कार्य

विदेशों में भारतीय स्टेट बैंक की 35 देशों में लगभग 190 शाखाएं हैं| जिसमें एशिया में रूस, इसराइल, ईरान, बहरीन, ओमान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीप, चीन, हांगकांग, फिलीपींस, सिंगापुर और जापान में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं हैं|

इसके अलावा यूरोप में ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, इटली और टर्की में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं हैं उत्तरी अमेरिका में कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका में भी स्टेट बैंक की शाखाएं हैं इसके अलावा अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं हैं|

मुद्रा के प्रकार (Types of Money)

वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार हैं जो अक्टूबर 2017 से कार्यरत हैं|

भारत सरकार की भारतीय स्टेट बैंक में लगभग 62% की हिस्सेदारी है तथा भारतीय जीवन बीमा निगम एसबीआई का सबसे बड़ा नॉन प्रमोटर शेयरधारक है| जिसकी शेयरधारिता 10.9% है इसके अलावा अन्य विदेशी संस्थागत निवेश की शेयरधारिता 9.8 प्रतिशत है|

भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
  2. बैंक ऑफ़ हैदराबाद
  3. स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
  4. बैंक ऑफ़ पटियाला
  5. स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
  6. बैंक ऑफ़ इंदौर
  7. स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट

वर्ष 2008 में स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र तथा वर्ष 2010 में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का स्टेट बैंक में विलय हो जाने के बाद से स्टेट बैंक के सहायक बैंकों की संख्या 5 रह गई है|

भारतीय स्टेट बैंक के पास 27 हजार से ज्यादा ATM हैं इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के देवास जिले में ATM खोलने वाला यह भारत का पहला बैंक है जो जुलाई 2012 में खोला गया था|

यदि आपको भारतीय स्टेट बैंक के बारे में कोई संदेह या समस्या है, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है| अगर आपको यह लेख फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *