पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें – How To Make Time Table For Study in Hindi

By | January 20, 2021
पढ़ाई के लिए बेस्_ट टाइम टेबल बनायें - How To Make Time Table For Study in Hindi

Student Life में Time Table बहुत Importance होता है, एक अच्‍छा Time Table आपको अवश्य ही सफलता दिला सकता है| अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो Time Table का होना बहुत जरूरी है| आईये जानते हैं पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें – Padhne Ke Liye Time Table Kaise Banaye

पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें


क्या आपकी पढाई का कोई निश्चित क्रम है? या फिर आप कोई भी किताब ऐसे ही बीच से उठा कर पढने लगते हैं|

यदि ऐसा करते हैं तो आप निश्चित ही एकाग्र नहीं हो पाएंगे, आपकी पढ़ाई का एक निश्चित क्रम होना चाहिए इसके लिए आप एक टाइमटेबल (Time Table) बनाये और उसी के आधार पर पढ़ें, उससे आपकी पढ़ाई नियमित हो जायेगी

कोई भी किताब ऐसे ही बीच से शुरू ना करें और ना ही बीच से छोड़ें, जो किताब पढ़ें के लिए चुनें उसे नियमित तौर पर पढ़ें|

एक से ज्यादा किताबें पढने के लिए अलग अलग समय निश्चित करें तथा उसे टाइमटेबल (Time Table)  के हिसाब से ही पढ़ें

टाइमटेबल (Time Table) बनाने के लिये सबसे पहले अपने पूूरे दिन के कामों का आंकलन करें, समय का सही आकलन करने से Time Table बनाने में बेहद ही आसानी होगी

टाइमटेबल (Time Table) बनाने के लिये आकलन अनुसार दिन भर के कार्यो की सूची बनायें, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक आप कौन-कौन से काम करते हैं

सभी कामोंं के लिये टाइमटेबल (Time Table) में समय निश्चित करें, यह देख लें कि आप कौन सा कार्य औसत कितने समय में कर लेते हैं उस कार्य काे टाइमटेबल (Time Table) में उतना ही समय देंं

इसके बाद टाइमटेबल (Time Table) में पढाई के लिये विषयवार संयोजन करें, लेकिन याद रहे कि लगातर लंबे समय तक किसी भी एक विषय को ना रखें, एक विषय के लिये 45 मिनट का समय रखें

ब्रेक के साथ-साथ मनोरंजन के लिये टाइमटेबल (Time Table) में जगह जरूर रखें, अगर आपको ब्रेक में अगर आपको म्‍यूजिक सुनना अच्‍छा लगता है तो म्‍यूजिक सुनें या और कुछ करेंं जिससे आपको मूड फ्रेश होता हो, लेकिन ब्रेक जरूर लें

टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्‍दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें

अगर आप इस  पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Check here: याद करने के 11 जबदस्‍त टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *