फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस – February Important Days in Hindi

By | February 26, 2022
फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस - February Important Days in Hindi

वर्ष भर के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस (Today Important Days) बैंक एग्‍जाम में अक्‍सर पूछे जाते हैं, इसलिये जरूरी है कि आपको National and international महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी हो, यहां जून माह के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवसों की पूरी सूची दी गयी है जो आपके अवश्‍य काम आयेगी, तो आईये जानते हैं फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस – February Mah ke Mahatvpurn Divas ki Suchi Bank Exams ke liye

Also Read:

Latest Current Affairs in Hindi

February Month Important Days in Hindi

  • 1 फरवरी – भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का स्थापना दिवस
  • 1 फरवरी – अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 2 फरवरी – विश्‍व झील दिवस (World Lake Day)
  • 4 फरवरी – श्रीलंका का स्वतन्त्रता दिवस
  • 4 फरवरी – विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)
  • 6 फरवरी –  दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस
  • 11 फरवरी – विश्‍व बीमार दिवस (World Sick Day)
  • 12 फरवरी – डार्विन दिवस (Darwin Day)
  • 12 फरवरी – विश्‍व विवाह दिवस (World Marriage Day)
  • 13 फरवरी – सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) का जन्म दिवस (राष्ट्रीय महिला दिवस)
  • 13 फरवरी – विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day)
  • 14 फरवरी – वैलेंटान दिवस (Valentin Day)
  • 15 फरवरी – मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब (mirza gaalib) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 16 फरवरी – भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 20 फरवरी – विश्‍व सामाजिक न्‍याय दिवस
  • 21 फरवरी – अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day)
  • 22 फरवरी – विश्‍व स्‍काउट दिवस (World Scout Day)
  • 22 फरवरी – मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 23 फरवरी – विश्‍व शांति और समझ दिवस
  • 24 फरवरी – केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day)
  • 26 फरवरी – वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 27 फरवरी – चन्द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 28 फरवरी – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)
  • 28 फरवरी – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)
  • 28 फरवरी – विश्व दुर्लभ रोग दिवस ( World Rare Disease Day)

तथ्‍य –

  • फरवरी के दूसरे रविवार को विश्व विवाह दिवस (World Marriage Day) के रूप में मनाया जाता है
  • मानव प्रकृति विज्ञानी चार्ल्स डार्विन जन्‍मदिन (Charles Darwin’s birthday) को डार्विन दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।
  • वर्ष 2012 में दुनियाभर में प्रथम विश्व रेडियो दिवस मनाया गया था

हम आशा रखते हैं की आपने फरवरी माह के इतिहास में दर्ज हैं कई प्रमुख घटनाएं कें बारे में पुरी Knowledge ले ली होगी। देश और दुनिया के इतिहास में फरवरी माह बहुत ही खास है ।

Thank you for reading February Month History in Hindi.

February Month Ki History के बारें में जानने के लीये आपका आभार। अगर आप इस माह के बारें में कुछ जानते है जो इस Article में नहीं है, तो आप निचे Comment कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *