Read Today’s 4th April 2021 Current Affairs and GK in Hindi. (४ अप्रैल, २०२१ का लेटेस्ट करंट अफेयर्स पढे।)
Attempt daily Hindi current affairs objective/MCQ quiz question-answer to improve your general awareness for Competitive Exams. The PDF link of Today 4 April Current Affairs in Hindi, you can find in the last section.
Read or Download PDF of April 2021 Month’s Full Day to Day Current Affairs in Hindi.
4 April 2021 Current Affairs MCQ in Hindi
Question 1: हाल ही में पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप कहां आयोजित की जायेगी ?
(A) नोर्वे
(B) उज्बेकिस्तान
(C) फिनलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 2: हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर उर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तेलंगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 3: हाल ही में डॉ. शैलेंद्र जोशी की पुस्तक सुपारीपालन का विमोचन किसने किया है ?
(A) रामनाथ कोबिंद
(B) एम वेंकैया नायडू
(C) नरेंर मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 4: हाल ही में वकस देश ने दो वर्षो में चौथी बार संसदीय चुनाव का आयोजन किया है ?
(A) कांगो
(B) यमन
(C) इजराइल
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 5: हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्बोली को जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में नामित किया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हररयाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 6: हाल ही में कौनसा रेल्वे जॉन भारत का पहला पूर्ण विद्युतीकृत भारतीय रेल्वे जॉन बना है ?
(A) पूर्वोत्तर रेल्वे
(B) पश्चिम मध्य रेल्वे
(C) दक्षिण पश्चिम रेल्वे
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 7: हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों की सहायता के लिए 693.94 करोड़ रुपये दिए हैं ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 8: हाल ही में ICICI बैंक ने FASTags जारी करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है ?
(A) Paytm
(B) फोन पे
(C) गूगल पे
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 9: हाल ही में किस राज्य सरकार ने अवैध खनन की जांच के लिए एक प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना को मंजूरी दी है ?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 10: हाल ही में अनियां मिथुन ने दक्षिण एशियाई वुशु चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 11: हाल ही में भारत ने किस देश के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 12: हाल ही में किस उत्तर पूर्वी शहर में 104 फीट ऊंचे फ्लैग मास्ट का उद्घाटन किया गया है ?
(A) दिशपुर
(B) गंगटोक
(C) इंफाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 13: हाल ही में किस कंपनी ने थ्रेडिट (Threadit) नामक लघु विडियो प्लेटफोर्म लांच किया है ?
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) गूगल
D) इनमें से कोई नहीं
Question 14: हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल को कलिंग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 15: हाल ही में किस राज्य सरकार ने डायल 112 एक आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का शुभारंभ किया है ?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 16: हाल ही में दो हरित ऊर्जा कुशल शहर बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Here you will find Daily Current Affairs in Hindi Medium.