आईबीपीएस बैंक पीओ न्‍यू परीक्षा पैटर्न – IBPS Bank PO New Exam Pattern

By | May 10, 2021
आईबीपीएस बैंक पीओ न्‍यू परीक्षा पैटर्न - IBPS Bank PO New Exam Pattern

बैंक पीओ (Probationary Officer) की परीक्षा भी आईबीपीएस (IBPS) द्वारा ली जाती है| इसके लिए आपको दो ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) और साक्षात्‍कार (Interview) देना होता है|

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) का एग्जाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के द्वारा अक्टूबर – नवम्बर के महीने में करवाया जाता है| इससे पहले की आप आगे Bank PO के Syllabus को जानें आपको यह पता होना चाहिए की ‘Bank PO’ किसी परीक्षा का नाम नहीं है यह एक referred term है जोकि आम तोर पर विभिन्न PO (Probationary Officer) की परीक्षाओं के लिए उपयोग किया जाता है|

आईये जानते हैं कैसा है आईबीपीएस (IBPS) द्वारा बनाया गया बैंक पीओ परीक्षा पैटर्न (Bank PO Exam Pattern)

IBPS PO Pre (New) Exam Pattern


  1. अंग्रेजी भाषा (English Language) – 30 अंक – प्रश्‍नों की संख्‍या –  30
  2. संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) – 35 अंक – प्रश्‍नों की संख्‍या – 35
  3. रीजनिंग (Reasoning) – 35 अंक – प्रश्‍नों की संख्‍या – 35

नोट – यह परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसके लिये एक घंटे का समय दिया जायेगा।

IBPS PO Mains (New) Exam Pattern


  1. रीजनिंग (Reasoning) – 50 – प्रश्‍नों की संख्‍या – 50
  2. अंग्रेजी भाषा (English Language) – 40 – प्रश्‍नों की संख्‍या – 40
  3. संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) – 50 – प्रश्‍नों की संख्‍या – 50
  4. सामान्य जागरूकता (General Awareness)  – 40 – प्रश्‍नों की संख्‍या – 40
  5. कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) – 20 – प्रश्‍नों की संख्‍या – 20

नोट – यह परीक्षा भी ऑनलाइन होती है जिसके लिये 2 घंंटे 20 मिनट का समय दिया जायेगा।

केवल उन छात्रों को इंटरव्यू के दौर के लिए बुलाया जाएगा जो उपर्युक्त दोनों चरण में सफलता प्राप्त करेंगे और फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी|

अगर आप इस आईबीपीएस बैंक पीओ के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

You may also read: कैसे पाये बैंक परीक्षा में सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *