भारत के प्रतिभूति मुद्रण संस्‍थान – List of Currency Printing Press in India

By | April 28, 2021
भारत के प्रतिभूति मुद्रण संस्_थान - List of Currency Printing Press in India

भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (Security Printing and Minting Corporation of India Limited) भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्वाधीन एक कम्पनी है| जो प्रतिभूति कागज, सिक्कों की ढलाई, करेंसी एवं बैंक नोटों के मुद्रण गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर, डाक टिकटों, यात्रा दस्तावेजों आदि का निमार्ण कार्य करती है।

कम्पनी के पास चार मुद्रणालय, चार टकसालें तथा एक कागज कारखाना है| आईये जानते हैं इनके बारे में – भारत के प्रतिभूति मुद्रण संस्‍थान – List of Currency Printing Press in India

मुद्रणालय या छापखाने


  1. इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक रोड महाराष्ट्र – महाराष्ट्र में नासिक रोड पर स्थित इंडियन सिक्योरिटी प्रेस है जहां पर डाक संबंधी सामग्री जैसे डाक टिकट बैंकों के चेक, राष्ट्रीय बचत पत्र, पासपोर्ट, इंदिरा विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, किसान विकास पत्र आदि के अलावा अलावा यह प्रेस करेंसी नोट भी छापती है जिसमें 10, 50 , 100, 500 तथा 2000 के नोट होते हैं तभी उनकी पूर्ति भी करती है|
  2. सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद – इसकी स्थापना दक्षिण राज्यों की लेखन सामग्री की मांगों को पूरा करने और देश की केंद्रीय उत्पाद शुल्क स्‍टाम्‍प की मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 1982 में की गई थी इसकी स्‍थापना इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक रोड महाराष्ट्र के उत्‍पादन की अनुपूर्ति के लिये की गयी थी|
  3. बैंक नोट प्रेस देवास मध्य प्रदेश – देवास स्थित बैंक नोट प्रेस 10, 50, 100, 500 तथा 2000 के बैंक नोट छापती है तथा यहां पर एक स्‍याही कारखाना भी है जो कि प्रतिभूति पत्रों के लिए स्याही का निर्माण करता है|
  4. शाह बनी पश्चिम बंगाल तथा मैसूर कर्नाटक –भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रण लिमिटेड के दो नए एवं अत्याधुनिक करेंसी नोट प्रेस शाहबनी पश्चिम बंगाल तथा मैसूर कर्नाटक में में स्थापित किए गए हैं यहां आरबीआई के नियंत्रण में करेंसी नोट छापे जाते हैं इन छापखानों में वर्ष 1998 से 99 तक 10000 मिलियन करेंसी नोट का अतिरिक्त वार्षिक मुद्रण का अनुमान लगाया गया था देवास तथा महाराष्ट्र में नासिक रोड पर स्थित बैंक करेंसी प्रेस में प्रतिवर्ष 6000 मिलियन करेंसी नोट का मुद्रण होता है|

सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद मध्य प्रदेश

यहां पर बैंक और भारतीय करेंसी नोट कागज तथा नॉन जुडिशल स्टांप पेपर की छपाई होती है| वर्ष 1968 में करेंसी नोट और स्टांप पेपर की छपाई करने के लिए सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद में इसका उत्पादन चालू किया गया था|

भारत सरकार की चार टकसालें

भारत सरकार की चार टकसालें मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा में स्थित हैं| जहां पर सिक्कों का उत्पादन किया जाता है तथा सोने और चांदी की परख की जाती है एवं पदक/मेडल का भी उत्पादन भारत सरकार द्वारा यहां किया जाता है|

मुंबई हैदराबाद और कोलकाता की टकसालें काफी समय पुरानी है मुंबई की टकसाल 1830 में स्‍थापित गई थी, जबकि हैदराबाद की 1930 में और कोलकाता की 1950 में स्थापित की गई थी| इसमें नोएडा की टकसाल सबसे नवीनतम है जिसे वर्ष 1989 में स्थापित किया गया है|

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *