आउटपुट डिवाइस हार्डवेयर का एक अवयव अथवा कंप्यूटर का मुख्य भौतिक भाग है जिसे छुआ जा सकता है| OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब है रखना इसी लिए पूरा मतलब हुआ बहार रखना|
आउटपुट डिवाइस की परिभाषा – आउटपुट डिवाइस वह हार्डवेयर उपकरण होते हैं जिनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है, आउटपुट डिवाइस भी इनपुट डिवाइस की तरह कंप्यूटर का मुख्य भौतिक भाग होते हैं जिसे छुआ जा सकता है आईये जानते हैं आउटपुट डिवाइस के नाम – List Of Output Device
- मॉनीटर (Monitor) – मॉनीटर (Monitor) एक टीवी जैसा दिखने वाला उपकरण होता है इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) कहते हैं, मॉनीटर (Monitor) अकेली ऐसी आउटपुट डिवाइस है जिसके बगैर कंप्यूटर पर कार्य करना संभव नहीं है
- प्रिंटर (Printer) – प्रिंटर (Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं, वर्तमान में लेजर और इंकजैट प्रिंटर अधिक लोकप्रिय है
- प्लॉटर (Plotter) – Plotter एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट (chart), ग्राफ (Graph), चित्र (Drawing), रेखाचित्र (Map) आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता हैं, प्लॉटर (Plotter) आकृति बनाने के लिए पेन का प्रयोग किया जाता हैं पेन के द्वारा कागज पर चित्र या आकृति का निर्माण किया जाता है इस डिवाइस में कागज एक ड्रम के ऊपर चढ़ा रहता हैं जो धीरे धीरे खिसकता जाता है और पेन प्रिंट करता जाता हैं
- प्रोजेक्टर (Projector) – प्रोजेक्टर (Projector) कंप्यूटर में दिखाई दे रहे डिस्प्ले को प्रकाश के माध्यम से किस भी बडें पर्दे पर Projected करता है
- स्पीकर (Speaker) – स्पीकर के माध्यम से आप कंप्यूटर में प्ले हो रही किसी भी प्रकार की आवाज को सुन सकते हैं यह डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदलता हैं जिससे आपको आवाज सुनाई देती है
- हेडफोन (Ear phone) – यह स्पीकर का छोटा रूप में जिसे व्यक्तिगत रूप से आवाज सुनने के लिये इस्तेमाल किया जाता है
अगर आप इस आउटपुट डिवाइस क्या है के बारे में और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।
आप यहाँ इनपुट डिवाइस के बारे में भी पढ़ सकते है|