एनईएफटी क्या है – What is NEFT

By | April 27, 2021
एनईएफटी क्या है - What is NEFT

एनईएफटी (NEFT) की फुल फार्म है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांस्फर (National Electronics Funds Transfer) होता है|

एनईएफटी (NEFT) व्‍यक्तियों, फर्मों, और कंपनियों को बैंक की किसी एक शाखा से देश में स्थित अन्य किसी बैंक शाखा में खातेदार व्यक्तियों, फर्मों, और कंपनियों को इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण की सुविधा प्रदान करती है|

आईये जानते हैं एनईएफटी क्या है – What is NEFT

इंटर बैंक ट्रांस्फर क्या है?


Inter bank transfer किसी भी बैंक शाखा से पैसा ट्रांस्फर करने वाले के खाते से किसी अन्य बैंक के लाभार्थी के खाते में पैसे के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांस्फर में सक्षम बनाता है।

इंटर बैंक ट्रांसफर (Inter bank transfer) की दो प्रणालियां हैं-

  1. आरटीजीएस (RTGS)
  2. एनईएफटी (NEFT)

इन दोनों प्रणालियों का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा किया जाता है  एनईएफटी की सुविधा नवंबर 2005 से शुरू हुई है और आज हर राष्ट्रीय बैंक में इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है|

  • इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग क्या है
  • बैंकिंग लोकपाल योजना क्‍या है

एनईएफटी व्यवस्था (NEFT system)


एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से बैंक शाखा में खातेदार व्यक्ति फर्म कंपनियां तो निधि अंतरण कर ही सकते हैं| इसके साथ ही वह व्यक्ति और फर्म या कंपनी जिनका बैंक में खाता नहीं है|

वह भी एनईएफटी सक्षम शाखा से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या नगदी जमा करा सकते हैं ऐसे ग्राहकों को अक्समात ग्राहक कहा जाता है और वह एनईएफटी के माध्यम से बैंक खाता ना होते हुए भी निधि अंतरण कर सकते हैं|

पैसा जमा करने के लिये जरूरी है जमा करने वाले व्‍यक्ति का पहचान-पत्र|

भारत में इंटरनेट के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने का एक बहुत बढ़िया तरीका है| इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति फर्म या कंपनी एक बैंक शाखा से किसी भी दूसरी महंगे उसकी बैंक की शाखा में किसी व्यक्ति या फर्म के खाते में बड़ी आसानी से पैसा जमा करा सकता है|

नेफ्ट के अंतर्गत ₹200000 तक की धनराशि एक बार में ट्रांसफर की जा सकती है

एनईएफटी भुगतान (NEFT Payment) करने के लिए क्या-क्या आवश्यक जानकारी देनी अनिवार्य होती है ?

  1. राशि, जो प्रेषित की जानी है।
  2. ग्राहक की खाता संख्या जिसको डेबिट किया जाना है
  3. लाभार्थी बैंक का नाम।
  4. प्रेषक से प्रापक (रिसीवर) को भेजी जाने वाली जानकारी, अगर कोई हो।
  5. लाभार्थी का नाम।
  6. गंतव्य बैंक शाखा के आईएफएससी कोड (IFSE CODE)
  7. लाभार्थी की खाता संख्या।

लेनदेन को करने का समय क्‍या है ?


वर्तमान में NEFT Transactions कभी भी किया जा सकता है, यद्यपि लाभार्थी खाते में जमा उसी दिन हो जाएगा या दूसरे कार्यदिवस को जो भुगतान के समय तथा लाभार्थी के बैंक पर निर्भर करता है।

वर्तमान में, किसी दिए गए कार्य दिवस पर आरटीजीएस समय 08:00 बजे से शाम 4:30 बजे शनिवार सहित नियमित दिनों पर, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर।

अगर पैसा जमा नहीं होता तब


किसी भी कारण से लाभार्थी का बैंक लाभार्थी के खाते में पैसा जमा करने में असमर्थ है, तो बैंक बैच के पूरा होने के 2 घंटे के भीतर जारीकर्ता बैंक को पैसे वापस कर देगा।

एकबार राशि जारीकर्ता बैंक द्वारा प्राप्त हो जाने के बाद, यह संबंधित शाखा द्वारा प्रेषक के खाते में जमा कर दी जाती है।

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *