एसबीआई पीओ न्‍यू परीक्षा पैटर्न – SBI PO New Exam Pattern

By | April 23, 2021
एसबीआई पीओ न्_यू परीक्षा पैटर्न - SBI PO New Exam Pattern

SBI PO Syllabus और Exam Pattern स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा संचालन द्वारा संचालित किया जाता है| भारतीय स्टेट बैंक, प्रोबेशनरी ऑफिसर, (एसबीआई पीओ) की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती है|

भारत में बैंकिंग SBI PO द्वारा मुख्य परीक्षा का नया पैटर्न जारी किया गया है| इसके लिए आपको दो ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) एवं एक वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) और साक्षात्‍कार (Interview) देना होता है|

इस लेख में उपलब्ध SBI PO पाठ्यक्रम, SBI PO विशेषज्ञों द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम पर आधारित है।

यहाँ आपकी जानकारी के लिए एसबीआई पीओ परीक्षा (SBI PO Exam) के लिए योग्यता, आवेदन, पाठ्यक्रम, पैटर्न, परिणाम, आदि पर विस्तृत विवरण दिया गया है| आईये जानते हैं कैसा है एसबीआई पीओ द्वारा बनाया गया SBI PO 2016 मुख्य परीक्षा का नया पैटर्न (SBI PO New Exam Pattern)

SBI PO Pre (New) Exam Pattern


  1. अंग्रेजी भाषा (English Language) – 30 अंक –  30 प्रश्‍न
  2. संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) – 35 अंक – 35 प्रश्‍न
  3. रीजनिंग (Reasoning) – 35 अंक – 35 प्रश्‍न

कुल प्रश्‍नों की संख्‍या – 100

कुल अंक – 100

परीक्षा के लिए समय – 60 मिनट

SBI PO Mains (New) Exam Pattern


  1. रीजनिंग/कंप्‍यूटर ज्ञान (Reasoning/Computer Knowledge)  – 60 अंक – 45 प्रश्‍न
  2. डेटा विश्लेषण (Data analysis) – 60 अंक – 35 प्रश्‍न
  3. बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness) – 40 अंक – 40 प्रश्‍न
  4. अंग्रेजी भाषा (English Language)  – 40 अंक – 35 प्रश्‍न

कुल प्रश्‍नों की संख्‍या – 155

कुल अंक – 200

परीक्षा के लिए समय – 180 मिनट

  • वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) – 25 अंक – 30 मिनट
  • यह पेपर मुख्‍य परीक्षा के बाद होगा, जिसके लिये अापको अलग से 30 मिनट का समय दिया जायेगा, इसमें आपकी लेखन क्षमता, पत्र-लेखन आदि पर 25 अंक तक दिये जायेंंगे।

अगर आप इस एसबीआई पीओ न्‍यू परीक्षा पैटर्न के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है।यदि इस लेख से संबंधित कोई नई जानकारी आपके पास है, तो Comment Section में जरुर लिखें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *