बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष पीओ, क्लर्क, की परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है \इसके अलावा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाती है|
सबसे पहले जब आप इसकी तैयारी के बारे में सोचते है तो तैयारी कैसे करें यह बात सामने आती है जैसे – परीक्षा में क्या आने वाला, परीक्षा के लिए कोचिंग कहॉ करें आदि तो आइये जानते है कि तैयारी कैसे करें
विषय (Subject)
सबसे पहले हमें यह पता होना आवश्यक है कि परीक्षा में किसी विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाने वाले है। बैक में आने वाली विषय निम्न प्रकार है –
- रीजनिंग
- कंप्यूटर का परिचय
- सामान्य ज्ञान
- इंगलिश
- गणित
प्लानिंग (Planning)
इसके बाद परीक्षा के लिए सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि फार्म भरने के बाद आपके पास तैयारी के लिए समय कितना है उसी के अनुसार आपको यह तय करना है कि तैयारी कोचिंग के द्वारा करनी है या खुद से करना चाहते है।
- कोचिंग में तैयारी करने के फायदे – कोचिंग के द्वारा तैयारी के लिए आप कोई भी अच्छा कोचिंग का चुनाव कर सकते है क्योकि कोचिंग में हर हफ्ते टेस्ट होते है जिनसे आपको अपनी तैयारी का आकलन हो जाता है कि आपको किस विषय में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है
- कोचिंग में तैयारी करने के नुकसान – कोचिंग में तैयारी करने के फायदों के साथ – साथ नुकसान भी है क्योंकि कोचिंग में आजकल पढाई कम लेकिन पैसा कमाने के जरिया ज्यादातर बन गई है कई कोचिंग संचालकों को खुद भी यह नहीं मालूम होता है वास्तव में परीक्षा के सही पाठयक्रम क्या है। कुछ मुख्य तथ्य निम्न है –
- समय की बर्बादी
- पैसों की बर्बादी
- ध्यान को भटकाना
सेल्फ स्टडी (Self Study)
अगर आप टाइम टेबल के अनुसार रहें तो आप अपनी पढाई घर पर ही कर सकते है जिसमें निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा –
- तैयारी कोचिंग से करें या खुद से सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को समझना आवश्यक है
- सवाल जल्दी निकालने की कोशिश करे
- पुराने साल के प्रश्न पत्र को ज्यादा से ज्यादा और टाइम लगाकर हल करे
- जो विषय आपका कमजोर है उस पर ज्यादा से ज्यादा काम करें
- प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार पढाई करें और अपना विश्वास कम ना होने दे
- आजकल इंटरनेट पर ऑनलाइन टेस्ट भी मौजूद है ऑनलाइन टेस्ट से अपनी प्रेक्टिस को मजबूत करें
- अपने दोस्तो के साथ मिलकर पढाई करें
अगर आप इस बैंक की तैयारी करने के महत्वपूर्ण टिप्स के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।