प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक और उनके मतलब – Important Signs and Symbols and Their Meanings in Hindi

By | January 16, 2021
प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक और उनके मतलब - Important Signs and Symbols and Their Meanings in Hindi

आपने चिन्ह तो बहुत देखे होंगे लेकिन उसमे से आपको कुछ चिन्ह के बारे में पता होगा और कुछ चिन्ह के बारे में नहीं पता होगा| यह सभी चिन्ह किसी ना किसी चीज का प्रतीक है और किसीके लिए बनाया गया है|

चिन्ह से उन चीजों की पहचान होती है जिसके लिए वह बनाये गये है| तो यहाँ आपको कुछ खास चिन्ह और उनके मतलब के बारे में बताया गया है ये जानकारी आपके सामान्य ज्ञान(General Knowledge) के लिए जरुरी है|

प्रमुख चिन्हप्रमुख चिन्ह का मतलब
कलम (Pen)संस्कृति और सम्यता का प्रतीक (A Symbol of Culture and Truth)
कमल का फूल (Lotus flower)संस्कृति एवं सम्यता (Culture and Truth)
रेड क्रॉस (Red Cross)डॉक्टरी सहायता एवं अस्पताल (Medical Assistance and Hospital)
लाल झण्डा (Red Flag)क्रान्ति या खतरे का सूचक (Revolution or risk indicator)
काला झंडा (Black Flag)विरोध का प्रतीक (Symbol of Resistance)
पीला झंडा (Yellow Flag)संक्रामक रोगग्रस्त लोगों को ले जाने वाले वाहन पर लगा झंडा (People with infectious disease carrying vehicle hit the flag)
उल्टा झंडा (Upside Down Flag)संकट का प्रतीक (The symbol of the crisis)
झुका झंडा (Bending Flag)राष्ट्रीय शोक का प्रतीक (Symbol of National Mourning)
सफेद झंडा (White Flag)संधि या समर्पण का प्रतीक (Treaty or a Symbol of Dedication)
लाल त्रिकोण (Red Triangle)परिवार नियोजन का प्रतीक (Symbol of family planning)
कबूतर पक्षी (Dove bird)शान्ति का प्रतीक (Symbol of peace)
लाल प्रकाश (Red Light)खतरा या यातायात रोकने का प्रतीक (Signifies danger or traffic stop)
हरा प्रकाश (Green Light)यातायात जाने का संकेत (Traffic signals)
ऑखों पर बॅधी पटटी और हाथ में तराजू लिए स्त्री (Eyes fixed on the woman to strip and hand scales)न्याय का प्रतीक (Symbol of justice)
बॉह पर काली पटटी (Black stripe on the sleeve)शोक, विरोध और दुःख का प्रतीक (Mourning, and sorrow symbol of protest)
एक-दूसरे को काटती दो हडियाॅ और ऊपर खोपडी (Two bones and a skull above crossed each other)बिजली का खतरा (Electrical hazards)
चक्र (wheel)प्रगति का प्रतीक (Peace Progress)
ओलिव की शाखा (Olive Branch)शांति का प्रतीक (Peace symbol)

अगर आप इस प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक और उनके मतलब के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *