विश्व बैंक के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important facts about the World Bank in Hindi

By | January 15, 2021
विश्व बैंक के बारे में महत्_वपूर्ण तथ्_य - Important facts about the World Bank in Hindi

विश्व बैंक को अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास के लिए बैंक (IBRD) और इसके सहयोगी संस्थानों को विश्व बैंक समूह के रूप में जाना जाता है|विश्‍व बैंक की स्‍थापना जुलाई 1944 में आयोजित ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में हुई थी|

विश्व बैंक दुनिया भर में विकासशील देशों के लिए सहायता का एक महत्‍वपूर्ण स्रोत है। विश्व बैंक का कार्य पूरे जोश और पेशेवर क्षमता के साथ गरीबी से संघर्ष कर स्‍थायी परिणाम हासिल करना और लोगों को अपनी तथा अपने पर्यावरण की मदद के लिए सहायता देना है।

विश्‍व बैंक, इसके लिए संसाधन, जानकारी, क्षमता निर्माण और सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में भागीदारियां बनाने में मदद देता है। इनमें शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, लोक प्रशासन, बुनियादी सुविधा क्षेत्र, वित्‍त एवं निजी क्षेत्र विकास, कृषि एवं पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में निवेश शामिल है।

इस बैठक में 43 देशों ने भाग लिया था| इस संस्‍था की स्‍थापना करने का मुख्‍य उद्देश्‍य विश्‍व युद्ध में बरबाद हो चुकी अर्थव्‍यवस्‍था का पुनर्निमाण करना था तो आइये जानते हैं विश्व बैंक के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी –

Important Information about the World Bank


  1. विश्व बैंक का मुख्‍यालय अमेरिका के शहर वाशिंगटन डीसी में हैं
  2. विश्व बैंक में पॉच संस्‍थाऐं शामिल हैं
  3. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (International Bank for Reconstruction and Development – IBRD)
  4. अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association – ADA)
  5. अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम (International Finance Corporation – IMF)
  6. बहुपक्षीय निवेश प्रत्‍याभूति एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency – MIGA )
  7. निवेश संबंधी विवादों के निपटान का अंतर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र (International Center for Settlement of Investment Disputes – ICSID)
  8. इनमें से IBRD को विश्‍व कहा जाता है
  9. वर्तमान में 180 देश इस संस्‍था के सदस्‍य हैं विश्‍व बैंक के सदस्‍य बनने के लिए उसे IMF का सदस्‍य होना भी जरूरी है
  10. शुरूआत में विश्व बैंक बांध निर्माण और राजमार्गों के निर्माण जैसी विशिष्ट परियोजनाओं के लिए ऋण देता था
  11. विश्व बैंक केवल विकासशील देशों को ऋण देता है
  12. विश्व बैंक नीति सुधार कार्यक्रमों और परियोजनाओं के लिए ऋण देता है
  13. शुरूआत में विश्व बैंक बांध निर्माण और राजमार्गों के निर्माण जैसी विशिष्ट परियोजनाओं के लिए ऋण देता था
  14. भारत को सबसे पहली बार विश्‍व बैंक द्वारा वर्ष 1948 में 64 विलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया गया था

अगर आप इस विश्व बैंक के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

आप यहाँ विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय के बारे में भी पढ़ सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *