भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान – First in India General Knowledge in Hindi

By | January 9, 2021
भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान - First in India General Knowledge in Hindi
भारत में प्रथमनाम
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थेलार्ड माउंटबेटन
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम भारतीय महिलाअमृता प्रीतम
संयुक्त राष्ट्र संघ में असैनिक पुलिस सलाहकार पहली भारतीय महिलाकिरण बेदी
शत फीसदी साक्षरता दर हासिल करने वाला भारत का पहला जिलाएर्नाकुलम
विश्व एथेलेटिक्स में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिलाअंजू बॉबी जार्ज
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एवं एकमात्र खिलाड़ी का क्या नाम हैसचिन तेंदुलकर
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन थेविनोबा भावे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर कौन थेजेम्स ब्रेड टेलर
मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थीसुष्मिता सेन
मिस अर्थ बनाने वाली पहली भारती महिलानिकोल फारिया
भाषा के आधार पर गठित होने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा हैआंध्र प्रदेश
भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलटहरिता कौर देओल
भारतीय वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त कियानिर्मलजीत सेंखो
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के पहले कप्तान कौन थेसी.के. नायडू
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले एकदिवसीय मैच के पहले कप्तान कौन थेएस. वेंकटराघवन
भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नागरिक कौन थेखान अब्दुल गफ्फर खा
भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थीडॉ. लक्ष्मी सहगल
भारत में पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ थाबैंगलौर
भारत में पंचायती राज्य व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू की गयी थीराजस्थान
भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थेसोमनाथ चटर्जी
भारत के प्रथम वायसराय कौन थेलॉर्ड कैनिंग
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जिसने इस पद से त्यागपत्र दियामोरारजी देसाई
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का क्या नाम हैअप्सरा
भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थेआर.के. षंमुखम चेट्टी
भारत के पहले रेलवे एवं परिवहन मंत्री कौन थेडॉ. जॉन मथाई
भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थेसरदार बलदेव सिंह
भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थेसुकुमार सेन
भारत के पहले गृह मंत्री कौन थेसरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत के किसी राज्य में पहली महिला वित्त मंत्रीडॉ. उपिंदरजीत कौर (पंजाब राज्य)
भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्षमीरा कुमार
भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थीविजयलक्ष्मी पंडित
भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थीप्रेमा माथुर
भारत किए पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थेमौलाना अबुल कलाम आजाद
भारत आने वाले पहले रूसी प्रधानमंत्री कौन थेवी. ए. बुल्गानिन
पहला दादा साहेब फाल्के अवार्ड किसे प्रदान किया गयादेविका रानी
टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ीमिताली राज
केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्री बनाने वाली प्रथम महिला कौन थीराजकुमारी अमृत कौर
एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थीसंतोष यादव
इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिलाआरती शाह
अशोक चक्र से सम्म्मानित की जाने वाली प्रथम भारतीय महिलाकमलेश कुमारी
अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता पाने वाले पहले भारतीय का क्या नाम हैअमर्त्य सेन
अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थेडॉ. नागेन्द्र सिंह
भारत के इस शहर में सबसे पहले बिजली आई थीबंगलौर

अगर आप इस भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *