जब भी तूफान आता है तब मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी करता है ताकि लोग सुरक्षित रहे। तूफान में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बारिश हुई है कई जगहों पर, वहीं पहाड़ों में ओले गिरने के साथ बर्फबारी भी होती है। चेतावनी के बाद इमरजेंसी सेवाएं को अलर्ट पर रखा जाता है। आजतक तूफान जब भी आया है तो भारी तबाही मचाता है और कई लोगों की जान चली जाती है, यहां पर हम आपको उन सबसे खतरनाक तूफान के बारे में बता रहे हैं जिनमें लाखों की जानें चली गईं थीं।
- टाइफून इडा (Typhoon Ida) – यह तूफान 1958 में जापान के तट से टकराया इसकी रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की थी आइडा के कारण जापान में कुल 1,269 लोगों की मौत हुई
- टाइफून नैंसी (Typhoon Nancy) – यह तूफान 1961 में जापान के तट से टकराया था यह 7 सितंबर 1961 को बनना शुरू हुआ और 10 दिन तक तबाही मचाता रहा इस तूफान में 191 लोगों की मौत हुई इस तूफान की रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई थी
- टाइफून वायलेट (Typhoon Violet) – टाइफून वायलेट 1961 में जापान के तट से टकराया था इसकी रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई थी
- टाइफून टिप (Typhoon Tip)- यह तूूफान 12 अक्टूबर 1979 को जापान से टकराया इसकी रफ्तार 305 किलोमीटर प्रति घंटे थी इसके कारण करीब 100 लोगों की मौत हुई
- हरकेन ऐंड्रू (Hurricane Andrew)- यह तूफान 16 अगस्त, 1992 को फ्लोरिडा, दक्षिण पश्चिम लुसियाना और उत्तर पश्चिम बहमास से टकराया इसकी रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटे थी इस तूफान के कारण कुल 65 लोगों की मौत हुई
- हरिकेन कैटरीना (Hurricane Katrina) – यह तूूफान 2005 में अमेरिका के लुसियाना और मिसिसिपी में आया था ये 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उठा और आठ दिन तक बना रहा इस तूफान के कारण कुल 1833 लोगों की जान गई
- टाइफून हैयान (Typhoon Haiyan) – ये तूूफान 3 नवंबर 2013 को बना और 11 नवंबर को खत्म हो गया इस तूफान के कारण फिलिपींस, वियतनाम और दक्षिण चीन का बड़ा हिस्सा प्रभावित रहा इसके कारण 11 हजार 801 लोगों की मौत हुई इसकी रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे थी फिलिपींस में इसे योलांडा के नाम से जानते हैं|
अगर आप इस दुनिया के 7 सबसे खतरनाक तूफान के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।
Check here: World Geography Gk Quiz