सुपर कंप्यूटर (Super Computer) अब तक के सबसे शक्तिशाली और मॅहगें कंप्यूटर हैं, सुपर कंप्यूटर (Super Computer) को हिंदी मेें महासंगणक (super computer) भी कहते हैं|
सुपर कंप्यूटर की गणतरी क्षमता को MIPS के बजाय FLOPS (floating-point operations per second) में मापा जाता है। सुपर कंप्यूटर में हजारों प्रोसेसर होते हैं, जो प्रति सेकंड अरबों और खरबों की गणना कर सकते हैं|
सुपर कंप्यूटर (Super Computer) आम कंप्यूटरों(Computer) की तुलना में लाख गुना अधिक तेज होती है, सुपर कंप्यूटर (Super Computer) एक सेकंड में एक अरब गणनाएं कर सकता है। सुपर कंप्यूटर (Super Computer) की गति को मेगा फ्लॉप में मापा जाता है सुपर कंप्यूटर (Super Computer) मेंं कई सारे प्रोसेसर लगे रहे रहते हैं जो मल्टी प्रोसेसिंग (Multi processing) और समान्तर प्रोसेसिंग (Parallel processing) करते हैं यानि किसी भी कार्य को अलग-अलग कर प्रोसेस किया जाता है इसलिये कार्य में बहुत तेजी आ जाती है
सुपर कंप्यूटर (Super Computer) का प्रयोग मौसम संबधी अनुसंधान, नाभिकीय हथियारों, क्वांटम फिजिक्स और रासायनिक यौगिकों के अध्ययन में किया जाता है। विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर (Super Computer) है क्रे के-1 एस इसे सन् 1979 में अमेरिका ने बनाया था वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर चीन द्वारा बनाया – तियान्हे-2 है, भारत के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का नाम परम है इसे 1998 में बनाया गया था और व वर्तमान में भारत में सुपर कम्प्यूटर– विक्रम-100 इसे इसरो द्वारा 2015 में बनाया गया है
दुनिया में सर्वश्रेष्ठ 5 सुपर कंप्यूटर की सूची – list of Best 5 supercomputers in the world
- तिअन्हे-1अ (एन यू डी टी), चीन
- ब्लू जीन/ एल सिस्टम (आईबीएम), यूएस
- ब्लू जीन/पी सिस्टम (आईबीएम), जर्मनी
- सिलिकॉन ग्राफिक्स (एसजीआई), न्यू मैक्सिको
- एका, सीआरएल (आर्म ऑफ टाटा सन्स), भारत
अगर आप इस सुपर कंप्यूटर के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।