आज ज्यादातर युवा बैंक में नौकरी करना चाहते है और अगर बैंक सरकारी हो तो और भी अच्छा है क्योंकि आजकल सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों में ही अच्छी नौकरियों के अवसर हैं तो आइये जानते है कि बैंक में नौकरी पाने के लिए हमें किस तरह सही तैयारी करनी चाहिए आईये जानते है बैंक में नौकरी की तैयारी के टिप्स
बैंक में कई प्रकार पोस्ट होती हैं जैसे बैक पी ओ, बैंक क्लर्क, बैंक में स्पेसलिस्ट ऑफिसर्स आदि इन सभी की तैयारी के लिए हमें ज्यादा कुुुछ अलग से तैयारी करने की आवश्यकता नही हैं तथ्ाा हमें बैंक में नौकरी करने के लिए हमें कौन-सा तथ्ाा कितनेे चरण किस नौकरी केे लिए पास करने होगें इस की सभी जानकारीयॉ हम आपको देगें –
प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक में से किसी एक को चुनें
आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं या प्राइवेट बैंक में क्योकि इन दोनों में भर्ती की प्रक्रिया एक-दूसरे से अलग है सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आपको IBPS एग्जाम पास करना होगा IBPS पास करने के बाद आप पब्लिक सेक्टर की 20 बैंकों में एप्लाई कर सकते हैं लेकिन SBI और IDBI पब्लिक सेक्टर के दो ऐसे बैंक हैं जो IBPS के जरिए भर्ती नहीं करते हैं
पाठयक्रम की सही जानकारी
बैंक परीक्षा के पाठयक्रमों मेें समय – समय पर बदलाव होता रहा है इसलिए सबसे पहले बैंक की किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके पाठयक्रम को ठीक से जान लेना अति आवश्यक है वैसे तो इसमें सामान्य ज्ञान, अग्रेजी, गणित, कम्प्यूटर, घटनाचक्र, बैंकिंग, सामान्य बुद्वि परिक्षण से सम्बन्धित सवाल पूूूूछे जाते है इसके प्रारम्भिक परीक्षा ऑनलाइन (कम्प्यूटर) पर होती है इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है
परीक्षाओं के चरण
बैंक में नौकरी की परीक्षा के तीन चरण निर्धारित किये गये है प्रथम चरण में 1 घण्टे के समय के साथ 100 प्रश्न तथा दूसरे चरण मेें तथा तीसरा चरण इण्टरव्यू के लिए रखा गया है अगर आप दूसरे चरण की तैयारी करते है तो आपको प्रथम चरण की तैयारी की आवश्यकता नही पडती क्योंकि दूसरे चरण की तैयारी से ही अापकी प्रथम चरण की तैयारी पूर्ण हो जाती है
शुद्वता के साथ अपनी स्पीड बढाए
बैंक की परीक्षा मेें सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तरीका स्पीड के साथ शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योकि बैंक की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को दुबारा से जॉचने के लिए समय नहीं मिलता इसलिए परीक्षा से लगभग 2 से 3 महिने पहले से ही प्रश्नों को तेजी से हल करने का अभ्यास करना चाहिए
कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ के द्वारा तैयारी की जरूरत
बैंक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आप कोई भी कोचिंग को चुन सकते है जिसके द्वारा आप अपनी तैयारी ठीक से कर सकें लेकिन कोंचिंग आपको सिर्फ रास्ता बताती है चलना आपको ही यानि मेहनत आपको ही करनी है, इसलिये अपनेआप को सेल्फ तैयारी के लिये भी प्रतिबद्ध करना होगा क्योंकि कोचिंग के भरोसे अाप बैंक की कोई भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते
ऑनलाइन करें तैयारी
अब बैंक की परीक्षा ऑनलाइन होती है, इसलिए आपको कॉपी-पेंसिल के अलावा कंप्यूटर पर भी ऑनलाइन अभ्यास करने की जरूरत होती है बहुत सारे छात्र तो ऐसे हैं जिन्हे कंप्यूटर चलाना तक ही नही अाता, लेकिन अगर आप पहले से ही ऑनलाइन परीक्षा देने का अभ्यास करते है तो अापको परीक्षा हॉल में इसके लिए किसी से पूछताछ करने में अपना समय खर्च करने की आवश्यकता नही होगी|
Moreover, All kinds of important Pdf notes and around 10,00,000 questions and complete General Knowledge Material can be found here. Subject wise Download Links for Handwritten Class Notes and Quizzes in Hindi and English.
Subject Wise Study Notes and Quizzes
Computer Awareness Notes – Open | General Hindi Notes – Open |
Reasoning Notes – Open | English Grammar Notes – Open |
Maths Notes – Open | Economics Notes – Open |
General Science Notes – Open | Indian Polity Notes – Open |
History Notes – Open | Today History in Hindi – Open |
Environment GK Notes – Open | Banking GK in Hindi – Click |
Geography Notes – Open | Computer Gk in Hindi – Open |
JEE and NEET Notes – Open | Class 11 & 12 Science – Open |
English Grammar Quizzes – Play Now | General Knowledge Quiz – Play Now |