कंप्यूटर सूचना क्‍या है – What is Computer information in Hindi

By | January 2, 2021
कंप्यूटर सूचना क्_या है - What is Computer information in Hindi

कंप्‍यूटर (Computer) में आपने कई बार सूचना यानि Information शब्‍द सुना होगा लेकिन असल में सूचना की परिभाषा क्‍या है आईये जानते हैं Computer में सूचना क्‍या है What is information

कंप्यूटर की भाषा में Data सूचनाओं, तथ्‍य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्‍यवस्थित और अवव्‍यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है जिसकाे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस कर के जरूरी जानकारी प्राप्‍त की जाती है यानी कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस की जा सकने वाली सभी प्रकार की जानकारी डाटा कहलाती है| इस डाटा में किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान का नाम उससे जुड़े हुए विवरण और आंकड़े हो सकते हैं डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे टैक्‍स्‍ट, ऑडियो, वीडियो और फोटो|

आपके देखा होगा किसी सूचना को प्राप्‍त करने के लिये हम डाटा (Data) यानि आंकड़े इक्‍ठ्ठठा करते हैं और इस डाटा (Data) का अपनी जरूरत के हिसाब से विश्लेशण या डाटा प्रोसेसिंग करते हैं इस विश्लेशण यानि डाटा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में डाटा से अर्थपूर्ण तथ्य, अंक या सांख्यिकी डाटा प्राप्‍त होता है इसी अर्थपूर्ण डाटा काे सूचना कहते हैं जिसे उपयोग में लाया जाता है

डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) या विश्लेशण – डाटा की उपयोगिता के आधार पर किया जाने वाला विश्‍लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहते हैं डाटा से सूचना निकलने के लिए हमें बहुत सी क्रियाएं जैसे जोड़ना और घटाना करनी पड़ती है, उन सब क्रियाओं को डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) कहा जाता है, इसके बाद ही सूचना प्राप्‍त हाेती है|

सूचना के गुण् और लाभ


  1. कार्य-संपादन में सहायक
  2. अर्थपूर्ण जानकारी
  3. विस्मयकारी तत्व
  4. पूर्व जानकारी से सहमति
  5. पूर्व जानकारी में सुधार
  6. संक्षिप्तता
  7. शुद्धता या यथार्थता
  8. समयबध्ता

अगर आप इस कंप्यूटर सूचना क्‍या है के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

You can also read Computer Organization and Architecture Quiz here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *