Top KBC GK Questions Answers Useful in Competitive Exam

Top KBC GK Questions Answers Useful in Competitive Exam

Today, through this quiz, we are presenting GK Questions with Answers in Hindi along with general knowledge answers asked in the past several years in Kaun Banega Crorepati KBC show.

Question 1. परिभाषा के अनुसार, एक बॉटनिस्ट इनमे से किससे सम्बंधित होता है?

(A) नाव

(B) पौधे

(C) रोबोट

(D) बोतलें

View Answer
(B) पौधे  

Question 2. रामायण में “मेघनाद और अक्षय कुमार” किनके बेटे थे?

(A) रुमा

(B) अमृत प्रभा

(C) सुलोचना

(D) मन्दोदरी

View Answer
(D) मन्दोदरी  

Question 3. जीका वायरस किसके द्वारा फैलता है?

(A) बालू मक्खी

(B) एनोफ्लिज मच्छर

(C) बालू मक्खी

(D) एडीज मच्छर

View Answer
(D) एडीज मच्छर 

Question 4. आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए इनमे से कौन सी सूत्र का उपयोग किया जाता है?

(A) लम्बाई X चौड़ाई

(B) 2x लम्बाई X चौड़ाई

(C) लम्बाई + चौड़ाई

(D) लम्बाई – चौड़ाई

View Answer
(A) लम्बाई X चौड़ाई 

Question 5. मिर्जा ग़ालिब के एक प्रसिद्ध दोहे की पंक्ति को पूरा करे: “इश्क पर जोर नहीं ______, की लगाए न लगे और बुझाये न बने”.

(A) है ये वो आग ग़ालिब

(B) है ये वो आतिश ग़ालिब

(C) है ये वो दर्द ग़ालिब

(D) है ये वो दरिया ग़ालिब

View Answer
(B) है ये वो आतिश ग़ालिब 

Question 6. इनमें से किस जानवर में बड़ी बिल्लियों की तरह दहाड़ने की क्षमता नहीं है?

(A) हिम तेंदुए

(B) रॉयल बंगाल टाइगर

(C) जगुआर

(D) एशियाई शेर

View Answer
(A) हिम तेंदुए

Question 7. किसी देश के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार चुने जाने वाले, सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड किनके नाम है?

(A) मोरारजी देसाई

(B) एच डी देवगौड़ा

(C) चौधरी चरणसिंह

(D) पी वी नरसिम्हा राव

View Answer
(A) मोरारजी देसाई 

Question 8.  इनमे से किस ग्रह पर ठोस सतह है?

(A) शनि ग्रह

(B) बृहस्पति

(C) मंगल ग्रह

(D) यूरेनस

View Answer
(C) मंगल ग्रह  

Question 9. एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन है?

(A) बबिता कुमारी

(B) साक्षी मलिक

(C) विनेशफोगाट

(D) कविता देवी

View Answer
(C) विनेशफोगाट

Question 10. भारत में इनमे से कौन सा नंबर Women’s विमेंस हेल्पलाइन नंबर है?

(A) 1098

(B) 1091

(C) 1551

(D) 101

View Answer
(B) 1091  

Question 11. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वां शतक पूरा किया था?

(A) बक्का जिलानी

(B) गोगुल किशनचंद

(C) कंवर राय सिंह

(D) कोमांदुररंगाचारी

View Answer
(B) गोगुल किशनचंद 

Question 12. मानव शरीर में डेलटॉयड मांसपेशियों आप कहाँ पायेंगे?

(A) कंधे में

(B) कलाई के साथ

(C) पीठ में

(D) पैर के साथ

View Answer
(A) कंधे में  

Question 13. किस टीम ने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया?

(A) आयरलैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) अफगानिस्तान

View Answer
(D) अफगानिस्तान 

Question 14. इनमे से क्या एक “गिरी दुर्ग” यानी “पहाड़ी पर बना किला” नहीं है?

(A) कुम्भ गढ़

(B) नाहर गढ़

(C) जूनागढ़

(D) मेहरानगढ़

View Answer
(C) जूनागढ़ 

Question 15. उत्तर गुप्त युग में जो विश्वविध्यालय प्रसिद्ध हो गया था?

(A) तक्षशिला

(B) कांची

(C) नालंदा

(D) वल्लभी

View Answer
(C) नालंदा

Question 16. गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गये ?

(A) लोहा

(B) चान्दी

(C) तांबा

(D) सोना

View Answer
(D) सोना 

Question 17. चन्द्रगुप्त 2 और किस नाम से जाना जाता था?

(A) स्कंदगुप्त

(B) समुद्रगुप्त

(C) विक्रमादित्य

(D) राणागुप्त

View Answer
(C) विक्रमादित्य 

Question 18. वायु का दबाव किसके कारण होता है?

(A) दाब

(B) गति

(C) वजन

(D) घनत्व

View Answer
(D) घनत्व

Question 19. जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) बनास

(B) तवी

(C) रावी

(D) यमुना

View Answer
(B) तवी

Question 20. किस देश में सूची स्तम्भ(पिरामिड)पाये गये हैं?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) मिश्र

(D) रूस

View Answer
(C) मिश्र

Question 21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) मुख्यन्यायाधीश

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) राज्यपाल

View Answer
(D) राज्यपाल  

Question 22. ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) आँध्रप्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) राजस्थान

View Answer
(C) तमिलनाडु 

Question 23. फिल्म “टोटल धमाल” के “मुन्गडा” गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है?

(A) सारा अली खान

(B) श्रद्धा कपूर

(C) नोरा फतेही

(D) सोनाक्षी सिन्हा

View Answer
(D) सोनाक्षी सिन्हा 

Question 24. ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद, 26 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) मानवाधिकार दिवस

(B) झंडा दिवस

(C) शहीद दिवस

(D) कारगिल विजय दिवस

View Answer
(D) कारगिल विजय दिवस 

Question 25. फरवरी 2019 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने?

(A) राशिद खान

(B) ट्रेंट बोल्ट

(C) कुलदीप यादव

(D) लसिथ मलिंगा

View Answer
(A) राशिद खान  

Question 26. इनमे से क्या भारतीय सेना के एक पैदल सेना रेजीमेंट का नाम नहीं है?

(A) कलिंग रेजीमेंट

(B) लदाख स्काउट्स रेजीमेंट

(C) मद्रास रेजीमेंट

(D) नागा रेजीमेंट

View Answer
(A) कलिंग रेजीमेंट  

Question 27. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इनमे से किसकी मृत्यु नारद की माला से गिरे पुष्प के कारण हुई थी?

(A) अंजना

(B) कैकसी

(C) इंदुमती

(D) अहिल्या

View Answer
(C) इंदुमती 

Question 28. इनमे से किस अधिनियम को “भारतीय दंड सहिंता” भी कहा जाता है?

(A) आरटीआई

(B) सीपीसी

(C) सीआरपीसी

(D) आईपीसी

View Answer
(D) आईपीसी  

Question 29. विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया सबसे लंबा नाटक कौनसा है?

(A) ऑथेलो

(B) रिचर्ड द थर्ड

(C) कोरिओलैनस

(D) हैमलेट

View Answer
(D) हैमलेट 

Question 30. जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने इस्तीफा दे दिया और 1951 में एक नई पार्टी की स्थापना की?

(A) राम मनोहर लोहिया

(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) एन वी गाडगील

View Answer
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी