Today, through this quiz, we are presenting GK Questions with Answers in Hindi along with general knowledge answers asked in the past several years in kaun Banega Crorepati KBC show.
#1. परिभाषा के अनुसार, एक बॉटनिस्ट इनमे से किससे सम्बंधित होता है?
#2. रामायण में “मेघनाद और अक्षय कुमार” किनके बेटे थे?
#3. जीका वायरस किसके द्वारा फैलता है?
#4. आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए इनमे से कौन सी सूत्र का उपयोग किया जाता है?
#5. मिर्जा ग़ालिब के एक प्रसिद्ध दोहे की पंक्ति को पूरा करे: “इश्क पर जोर नहीं ______, की लगाए न लगे और बुझाये न बने”
#6. इनमें से किस जानवर में बड़ी बिल्लियों की तरह दहाड़ने की क्षमता नहीं है?
#7. किसी देश के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार चुने जाने वाले, सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड किनके नाम है?
#8. प्रश्न. इनमे से किस ग्रह पर ठोस सतह है?
#9. एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन है?
#10. भारत में इनमे से कौन सा नंबर Women's विमेंस हेल्पलाइन नंबर है?
#11. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वां शतक पूरा किया था?
#12. प्रश्न. मानव शरीर में डेलटॉयड मांसपेशियों आप कहाँ पायेंगे?
#13. किस टीम ने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
#14. प्रश्न. इनमे से क्या एक “गिरी दुर्ग” यानी “पहाड़ी पर बना किला” नहीं है?
#15. उत्तर गुप्त युग में जो विश्वविध्यालय प्रसिद्ध हो गया था?
#16. गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गये ?
#17. चन्द्रगुप्त 2 और किस नाम से जाना जाता था?
#18. वायु का दबाव किसके कारण होता है
#19. जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है
#20. किस देश में सूची स्तम्भ(पिरामिड)पाये गये हैं
#21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
#22. ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
#23. फिल्म “टोटल धमाल” के “मुन्गडा” गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है?
#24. ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद, 26 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
#25. फरवरी 2019 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने?
#26. इनमे से क्या भारतीय सेना के एक पैदल सेना रेजीमेंट का नाम नहीं है?
#27. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इनमे से किसकी मृत्यु नारद की माला से गिरे पुष्प के कारण हुई थी?
#28. इनमे से किस अधिनियम को “भारतीय दंड सहिंता” भी कहा जाता है?
#29. विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया सबसे लंबा नाटक कौनसा है?
#30. वाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने इस्तीफा दे दिया और 1951 में एक नई पार्टी की स्थापना की?