भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची – List of Prime Ministers of India in Hindi

By | January 19, 2021
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची - List of Prime Ministers of India in Hindi

भारत का प्रधानमंत्री लोकसभा (निचले सदन) में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है| भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में सभी तरह की स्पर्धात्मक परीक्षा में पूछा जाता है| इसीलिए भारत के अब तक रह चुके सभी प्रधानमंत्री के बारे में जानना जरुरी है|

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची


नामकार्यकाल
जवाहरलाल नेहरू (1889-1964)अगस्त 15, 1947 – मई 27, 1964
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक)मई 27, 1964 – जून 9, 1964
लाल बहादुर शास्‍त्री (1904-1966)जून 09, 1964 – जनवरी 11, 1966
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक)जनवरी 11, 1966 – जनवरी 24, 1966
इंदिरा गांधी (1917-1984)जनवरी 24, 1966 – मार्च 24, 1977
मोरारजी देसाई (1896-1995)मार्च 24, 1977 – जुलाई 28, 1979
चरण सिंह (1902-1987)जुलाई 28, 1979 – जनवरी14 , 1980
इंदिरा गांधी (1917-1984)जनवरी 14, 1980 – अक्टूबर 31 , 1984
राजीव गांधी (1944-1991)अक्टूबर 31, 1984 – दिसंबर 01, 1989
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931-2008)दिसंबर 02, 1989 – नवंबर 10, 1990
चंद्रशेखर (1927-2007)नवंबर 10, 1990 – जून 21, 1991
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921-2004)जून 21, 1991 – मई 16, 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)मई 16, 1996 – जून 01, 1996
एच. डी. देवेगौड़ा (1933)जून 01, 1996 – अप्रैल 21, 1997
इंद्रकुमार गुजराल (1933-2012)अप्रैल 21, 1997 – मार्च 18, 1998
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)मार्च 19, 1998 – अक्टूबर 13, 1999
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018)अक्टूबर 13, 1999 – मई 22, 2004
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म-1932)मई 22, 2004 – मई 26, 2014
नरेन्द्र मोदी (जन्म-1950)मई 26, 2014 – वर्तमान तक

महत्वपूर्ण तथ्य – Key Facts


  • भारत के पहले प्रधानमंत्री – जवाहर लाल नेहरु
  • पहली महिला प्रधानमंत्री – इंदिरा गाँधी
  • प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री – मोरारजी देसाई
  • प्रधानमंत्री जिनकी मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई – जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी
  • दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री – गुलजारीलाल नंदा
  • सबसे कम समय के प्रधानमंत्री – अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन)
  • सबसे कम उम्र में भारत के प्रधानमंत्री – राजीव गांधी
  • सबसे अधिक उम्र में भारत के प्रधानमंत्री – मोरारजी देसाई
  • प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रधानमंत्री – मोरारजी देसाई

अगर आप इस भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *