कैसे करें बैंक पीओ की तैयारी – How to Prepare for Bank PO

By | April 23, 2021
कैसे करें बैंक पीओ की तैयारी - How to Prepare for Bank PO

बैंक पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर का यह पद बैंक में जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर की तरह होता है। किसी भी बैंक में दो साल के लिए प्रोबेशनरी ट्रेनिंग होती है, उसके बाद ही उम्मीदवार का असल में पद तय किया जाता है।

बैंकों में होने वाली अंदरुनी परीक्षाओं के बाद ही एक बैंक पीओ एजीएम, डीजीएम जैसे पदों तक कई सालों के बाद पहुंचता है।बैंक पीओ की परीक्षा हर साल लाखों परीक्षार्थी देते हैं, आईबीपीएस (IBPS), एसबीआई (SBI), आरबीआई (RBI) आदि बैंक पीओ के एग्जाम कराते हैं|

बैंक पीओ Exam की तैयारी अगर सही बैंक की तैयारी करने के महत्वपूर्ण टिप्स से की जाये तो उसमें सफलता प्राप्‍त की जा सकती है|

आईये जानते हैं – कैसे करें बैंक पीओ की तैयारी – Kaise Kare Bank PO Ki Tayari

कैसे करें बैंक पीओ की तैयारी


  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officers) की परीक्षा में बैठने के लिये 21 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित होती है इसके साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।
  • सबसे पहले बैंक पीओ परीक्षा के पैटर्न को अच्‍छे से समझ लें, एसबीआई (SBI PO New Exam Pattern ) और आईबीपीएस (IBPS Bank PO New Exam Pattern) दोनों के अलग-अलग पैटर्न हैं।
  • अब परीक्षा पैटर्न पता चल गया है तो परीक्षा की बेहतरीन रणनीति बनायें, अच्‍छी रणनीति की गयी परीक्षा की तैयारी आपको अवश्‍य विजय दिला सकती है।
  • कम से कम और सटीक किताबों का चयन करें, ज्‍यादा किताबें हमेशा कन्फ्यूज करती हैं।
  • किताबों से और इंटरनेट की सहायता सेे अपने नोट्स तैयार कर लें, यह नोट्स आपके हमेशा काम आयेगें।
  • अपना आत्‍मविश्‍वास बनायें रखे, एक बार को भी अपने मन में मत आने दीजिये कि आप नहीं कर सकते, चूंकि अगर आप ऐसा सोचते हैं, वैसा ही है जैसा हम सोच कर चलते हैं।
  • एक अच्छा टाइमटेबल बनायें और सभी विषयों के रिवीजन को समय दें।
  • न्‍यूज पेपर अवश्‍य पढें, इससे आपका करेंट अफेयर्स की तैयारी होती रहेगी।

यहाँ आपको हमनें बैंक पीओ की तैयारी के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *