कंप्‍यूटर का वर्गीकरण – Computer Classification in Hindi

By | January 1, 2021
कंप्_यूटर का वर्गीकरण - Computer Classification in Hindi

समय के साथ कंप्यूटर(Computer) में बहुत सारे बदलाव हुए है ,जिसका प्रमुख कारण उनका प्रयोग तथा समय के साथ बदलती तकनीकी रही है|

कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification) – पुराने समय से अलग अलग कार्यो का करने के लिये कंप्‍यूटर का प्रयाेग होता रहा है, तक से लेकर अब तक कंंम्‍यूटर के आकार , कंम्‍प्‍यूटर की क्षमता और कार्य पद्धति में भी बदलाव हाेता रहा है इसी आधार मानते हुए कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification) किया गया है जो अक्‍सर परीक्षाओं में पूछा जाता है तो आईये जानते हैं कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification)

हार्डवेयर उपयोग के आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification based on hardware)


हार्डवेर(Hardware) उपयोग के आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण कुल पॉच प्रकार से किया गया है, यह वर्गीकरण कंप्‍यूटर  में प्रयोग होने वाले हार्डवेेेयर के बदलाव को दर्शाता है –

  • प्रथम पीढ़ी के कंप्‍यूटर (First generation computers) (1942 से 1955 तक)
  • दूसरी पीढ़ी के कंप्‍यूटर (Second generation computers) (1955 से 1964 तक)
  • तीसरी पीढ़ी के कंप्‍यूटर (Third-generation computers) (1964 से 1975 तक)
  • चौथी पीढ़ी के कंप्‍यूटर (Fourth generation computers) (1975 से 1989 तक)
  • पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (Fifth generation computers) (1989 से वर्तमान तक)

कार्य और आकार के आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (classification of computer based on working & Size)


कंप्‍यूटर को कार्य और आकार के आधार पर चार श्रेणीयों में बांटा गया है –

कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification based on work method)


कार्य पद्धति (work method) के आधार पर कंप्यूटर को तीन भागो में बाटा गया है –

  • एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer )
  • डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
  • हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)

अगर आप इस कंप्‍यूटर का वर्गीकरण के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

You may read Hardware Related Quiz here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *