हम अपने आसपास के वातावरण से जो जानकारी प्राप्त करते हैं वह अपने प्रारंभिक रूप में डाटा कहलाती हैं डाटा किसी भी के बारे में हो सकता हैं जैसे वस्तु, नाम, विचार, स्थान, गुण आदि | उदाहरण के लिए व्यक्तियों के नाम, व्यक्ति का वेतन, विद्यार्थी का नाम, विषयो के नाम , प्राप्तांक आदि | कंप्यूटर (Computer) में आपने कई बार कंप्यूटर सूचना शब्द सुना होगा|
कंप्यूटर (Computer) की भाषा में आमतौर पर यह शब्द डाटा (Data) सुनने को मिलता है, आईये जानते हैं डाटा (Data) क्या है और कितने प्रकार का होता है-
Computer की भाषा में Data सूचनाओं, तथ्य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्यवस्थित और अवव्यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है जिसकाे Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है, DATA मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –
- संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)
- चिन्हात्मक डाटा (alpha-numeric Data)
संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)
यह Data अंकों से बना होता है, इसमें 0,1,2…..9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है, इस तरह के डाटा का प्रयोग गणितीय क्रियाएं जैसे – जोड़ना और घटाने के लिये किया जाता है, इसमें अंकों के साथ दशमलव (.) ,(+),एवं (-) चिन्हों का प्रयोग भी किया जाता है, उदाहरण के लिये किसी कक्षा के छात्रों के प्राप्ताक या किसी कार्यालय के कर्मचारियों के वेतन का डाटा
चिन्हात्मक डाटा (alpha-numeric Data)
इसमें संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) के साथ अक्षराेें और चिन्हों (@, #, $, %) का भी प्रयोग किया जाता है इसमें गणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती है, पर इनकी आपस मेें तुलना की जा सकती है, इसमें जैसे जनगणना के आंकडें, कार्यालय के कर्मचारियों के नाम, पदनाम, पता, इत्यादि का डाटा
अगर आप इस डाटा क्या है और उसके प्रकार के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।