Bank Exam में Computer से संबिधत प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं ऐसे में इनका अभ्यास करना बहुत जरूरी है तो आईये जानते हैं कंप्यूटर का परिचय – Introduction Of Computer-
एक कम्प्यूटर सिस्टम ‘कम्प्यूटर’ शब्द अंग्रेजी के आठ अक्षरों से मिलकर बना है, जो इसके अर्थ को और भी अधिक व्यापक बना देते हैं।
C – Commonly (कॉमनली)
O – Operated (ऑपरेटिड)
M – Machine (मशीन)
P – Particularly (पर्टिक्युलर्ली)
U – Used for (यूस्ड फॉर)
T – Technical (टैक्निकल)
E – Education and (एजुकेशन एण्ड)
R – Research Research (रिसर्च)
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था|
पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था लेकिन आजकल हर कार्य में Computer की आवश्यकता होती है इसलिये आज के समय को कंप्यूटर युग ( Computer Age, Digital Age) भी कहा जाता है कंप्यूटर एक तेज, सटीक और कभी न थकने वाला यन्त्र है
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार, “कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तकपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है”
कम्प्यूटर के द्वारा मुख्य चार कार्य किए जा सकते हैं।
- इनपुट (Input) : कम्प्यूटर में डेटा या सूचना को भेजना, इनपुट कहा जाता है। यह सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) के लिए डेटा और निर्देश भेजता है।
- प्रोसेसिंग (Processing) : सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के निर्देशों को एक्जिक्यूट करता है।
- आउटपुट (Output) : यह उपयोगकर्ता को संसाधित डेटा उपलब्ध करता हैं।
- स्टोरेज (Storage) : यह डेटा और प्रोग्राम को स्थायी रूप से स्टोर करते|
कंप्यूटर कई hardware और Software से मिलकर बना होता है ऐसा कहना बिल्कुल भी ग़लत न होगा की हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर होता है, इसमें मस्तिष्क का काम करता है हमारा प्रोसेसर यानि सीपीयू जो सॉफ्टवेयर से मिले दिशा निर्देशों या को प्रोसेस करता है और हार्डवेयर पर लागू करता है|
‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं। किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है वह है ऑपरेटिंग सिस्टम
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, इनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों की निश्चित प्रारूप में आउटपुट क रूप में निर्गत करता है। यह डाटा के भंडारण (storage) तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उसके विश्लेषण का कार्य करता है।
कंप्यूटर काे हिंदी में संगणक, अभिकलक यंत्र और परिकलक नाम से जाना जाता है घर के पर्सनल कंप्यूटर काे व्यक्तिगत संगणक कहा जाता है|
अगर आप इस कंप्यूटर का परिचय के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।