89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची – List of 89th Academy Awards (Oscar) Winners in Hindi

By | April 23, 2021
89वें अकादमी (ऑस्_कर) पुरस्_कारों की सूची - List of 89th Academy Awards (Oscar) Winners in Hindi

26 फरवरी 2017 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में 89 वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजित किये गया यह आयोजन मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का सम्मान करने के लिए किया गया था|

समारोह के दौरान, AMPAS अकादमी पुरस्कार को 24 श्रेणियों में प्रस्तुत किया गया था। निर्माता माइकल डी लुका और जेनिफर टोड, तथा ग्लेन वेइस द्वारा निर्देशित इस समारोह का टीवी प्रसारण एबीसी द्वारा किया गया था।

हास्य अभिनेता जिमी किमेल ने इस समारोह का संचालन किया। समारोह में एक रोचक वाक्या भी हुआ, जब गलत घोषणा के कारण सर्वश्रेठ फिल्म का पुरस्कार मूनलाइट की जगह ला ला लैंड को मिल गया, हालाकि बाद में गलती में सुधर कर लिया गया।

आइये जानते हैं 89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची – list of 89th Academy Awards (Oscar) Winners

89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची


  • बेस्ट फिल्म – मूनलाइट
  • बेस्ट ऐक्टर फिल्‍म “मैनचेस्टर बाय द सी” के लिए –  केसी ऐफलैक
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस फिल्‍म “ला ला लैंड” के लिए –  ऐमा स्टोन
  • बेस्ट डायरेक्शन फिल्‍म “ला ला लैंड” के लिए – डेमियन शजैल
  • अडैप्टेड स्क्रीनप्ले – मूनलाइट
  • बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म – जूटोपिया
  • ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले – मैनचेस्टर बाय द सी
  • ऑरिजिनल सॉन्ग फिल्म ‘ला ला लैंड’ के गाने – सिटी ऑफ स्टार्स
  • बेस्ट सिनिमटॉग्रफी फिल्म ला ला लैंड – लीनस सैंडग्रेन
  • लाइव ऐक्शन शॉर्ट मूवी कैटिगरी – सिंग
  • शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकैडमी – वाइट हेल्मेट्स
  • बेस्ट फिल्म ऐडिटिंग – हैकसॉ रिज
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – द जंगल बुक
  • बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – पाइपर
  • प्रोडक्शन डिजाइन – ला ला लैंड
  • बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी – द सेल्समैन
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस – वायोला डेविस
  • बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर – महरशेला अली
  • साउंट एडिटिंग – सिल्वैन बेलेमेयर
  • साउंड मिक्सिंग – केविन ओ’कॉनेल व एंडी राइट
  • मेकअप एंड हेयरस्टाइल – सुसाइट स्क्वैड
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन – कोललीन एटवुड

अगर आप इस  89वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कारों की सूची के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट(Comment) बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Check here: भारतीय पुरस्‍कारों की पूरी सूची .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *