भारत के राष्ट्रपतियों की सूची – List of Presidents of India in Hindi

By | January 19, 2021
भारत के राष्ट्रपतियों की सूची - List of Presidents of India in Hindi

भारत के राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक होते हैं। राष्ट्रपति के पास भारतीय सशस्त्र सेना की भी सर्वोच्च कमान है। भारत का राष्ट्रपति  का चुनाव लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता हैै, आईये जानते हैं – अब तक के भारत के राष्ट्रपतियों की सूची – List of Presidents of India

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची


नामकार्यकाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 – 1963)जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975)मई 13, 1962 – मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969)मई 13, 1967 – मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)(कार्यवाहक)मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992)(कार्यवाहक)जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 – 1977)अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)(कार्यवाहक)फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 – 1996)जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 – 1994)जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 – 2009)जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999)जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 – 2005)जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015)जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म – 1934)जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (जन्म – 1935)जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म – 1945)जुलाई 25, 2017 से अब तक

महत्वपूर्ण तथ्य – Key Facts


  • देश के पहले राष्ट्रपति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • पहले निर्वाचित मुस्लिम राष्ट्रपति – डॉ. ज़ाकिर हुसैन
  • पहले कार्यकारी राष्ट्रपति – वाराहगिरी वेंकट गिरि
  • कार्यकारी राष्ट्रपति पद से त्‍यागपञ देने वाले – वाराहगिरी वेंकट गिरि
  • राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान मृत्यु – फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
  • राष्‍टप्रति जिनको “लोगों का राष्ट्रपति” कहा जाता था – ए.पी.जे अब्दुल कलाम

अगर आप इस  भारत के राष्ट्रपतियों की सूची के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Check here: भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *