याद करने के 11 जबरदस्त टिप्स – 11 Tricks To Remember Anything in Hindi

By | January 16, 2021
याद करने के 11 जबदस्_त टिप्स - 11 Tricks To Remember Anything in Hindi

पढ़ाई-लिखाई में पूरा ध्यान लगाके मेहनत करना अच्छी बात है| पर सब-कुछ करके कामयाबी मिल ही जाए, यह हर बार जरूरी नहीं| इस लिए हमारे धर्मशास्त्रों में इस बारे में कुछ खास संकेत किए गए हैं, जिससे सफलता मिलने में बाधाएं न आए|

यहाँ पर लम्बे समय तक याद रखने के लिए कुछ असरकारक और प्रभावी तरीके दिए गए है| जिन्हे अपनाकर अगर आप कुछ भी पढ़ेंगे तो वह आपको लम्बे समय तक याद रहेगा l यहाँ दिए गए टिप्स स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं|

जब हम रेगुलर स्टडीज के एग्जाम की तैयारी करते है तब हम अपने कोर्स को ध्यान में रखके पढ़ाई करते है और उसे लम्बे समय तक यद् नहीं रखना पडता| लेकिन स्पर्धात्मक परीक्षा के लिए हमे लम्बे समय तक पढ़ा हुआ याद रखना पड़ता है|

पढ़ाई करते समय याद कैसे करे, यह समस्‍या अधिकतर विद्यार्थीयों के साथ होती है, इसके अलावा अच्छी पढाई कैसे करे, पढाई मे मन कैसे लगाये, पढ़ाई करने का समय क्‍या होना चाहिये याद करने का सही तरीका क्‍या है और जल्दी याद करने के तरीके कौन से है ?

इन चीजों की जरूरत हर विद्यार्थी को होती है तो हम आपको याद करने के ऐसे आसान तरीके बतायेंगें जिनकी सहायता से आप कुछ भी याद कर सकते हैं|

याद करने के 11 जबरदस्त टिप्स


  1. सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्‍वस्‍थ्‍य रखेंं स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति ही कुछ भी अच्‍छे से याद कर सकता है|
  2. पढ़ाई के लिए बेस्‍ट टाइम टेबल बनायें टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्‍दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें|
  3. जब आपका मन करे तभी पढाई करें जबरदस्‍ती या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहींं कर सकते हैं|
  4. याद करने के लिए सुबह का वक्‍त सबसे उत्‍तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें|
  5. जब भी आप पढाई करने बैठेें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में किसी और चीज का विचार नहींं आना चाहिए|
  6. पढते समय आपने पास मोबाइल या काेई भी ऐसी वस्‍तु ना रखें जिससे आपका मन भटके|
  7. आपके पढाई करने का स्‍थान बिल्‍कुल शान्‍त और साफ होना चाहिए|
  8. हमेशा पढते वक्‍त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर न बैंठेें
  9. जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्‍दी याद होता है
  10. एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें
  11. जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भूलें अगर आप याद किये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें
  12. परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्‍प आहार लेंं|

अगर आप इस याद करने के 11 जबरदस्त टिप्स के बारे मे और कोई जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है। और आप अपने विचार का सुझाव भी कमेंट बॉक्स मे दे सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि यह सभी जनरल नॉलेज नोट्स(General knowledge notes) पढ़ सके।

Check here: टॉपर बनने के बेस्‍ट तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *